Coronavirus Cases in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 51,667 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,01,34,445 हो गई. वहीं, 1329 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,93,310 हो गई है. देश के 3 राज्यों में अब भी एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा और पोंडीचेरी में एक्टिव मामलों में बढ़त दर्ज की गई है.
देशभर में फिलहाल 6,12,868 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 2.03 फीसदी है. 3.01 करोड़ संक्रमण के मामलों में से 2.91 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 64,527 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 96.66 फीसदी हो गया है.
मृत्यु दर बढ़कर 1.31 फीसदी
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 556 लोगों की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है. इस महामारी में राज्य में अब तक कुल 1,19,859 लोग जान गंवा चुके हैं.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 138 लोगों की मृत्यु हुई है तो वहीं केरल में 136 लोगों की जान गई है. तमिल नाडु में एक दिन में संक्रमण से 155 लोगों की मौत हुई है.
संक्रमण दर
लगातार 18वें दिन भारत में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. हालांकि, एक दिन पहले के मुकाबले इसमें बढ़त रही है. दैनिक संक्रमण दर 2.98 फीसदी पर है और साप्ताहिक औसत 3 फीसदी पर है. यानी, 100 टेस्ट में से 3 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
ICMR के मुताबिक 24 जून को 17,35,781 सैंपल्स के टेस्ट किए गए हैं. देश में अब तक कुल 39.95 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.
टीकाकरण अभियान
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 60.73 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए हैं जिसमें से 52,89,673 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और 7,84,239 को दूसरी डोज.
भारत में अब तक कुल 30.79 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. कुल 5,42,10,873 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, यानी इनका टीकाकरण पूरा हो गया है. वहीं, 25,37,37,871 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.