Coronavirus Cases Today: भारत में पिछले 24 घंटों में 53,256 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण (COVID-19) के मामले बढ़कर 2,99,35,221 हो गए. वहीं, 1,422 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,88,135 हो गई है. पिछले 88 दिनों में एक दिन में पाए गए नए मरीजों का ये सबसे कम आंकड़ा है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार नए मरीजों से ज्यादा है जिससे रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में फिलहाल 7,02,887 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 2.35 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 78,190 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ अब तक कुल 2.88 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. ये लगातार 39वां दिन था जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 फीसदी हो गया है.
पिछले 24 घंटों में केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां 11,647 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 112 लोगों की मौत हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में अब भी नए मरीजों की संख्या 9,000 से ज्यादा है. राज्य में 9,361 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 605 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. पुणे में 1100 से ज्यादा मरीज मिले हैं और मुंबई में 747 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, तमिलनाडु में 7,817 नए मामले मिले हैं जबकि कर्नाटक में 4,517 और आंध्र प्रदेश में 5,646 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पश्चिम बंगाल में भी 2184 नए मरीज मिले हैं.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 20 जून को कुल 13,88,699 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. अब तक कुल 39.24 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी संक्रमण दर 3.83 फीसदी है और पिछले 7 दिन ये औसत 3.32 फीसदी रही है. लगातार 14वें दिन संक्रमण दर 5 फीसदी के नीचे बनी हुई है.
आज हरियाणा, हिमाचल, बिहार जैसे कई राज्यों में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाना है. देश में अब तक 28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से 22,87,41,774 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 5.12 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
पिछले 24 घंटों में 30,39,996 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 2.77 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।