Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में 3.26 लाख से ज्यादा नए मरीज मिलने से कुल संक्रमण का आंकड़ा 2.43 करोड़ के पार निकल गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3890 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गई है. देश में अब तक कुल 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस हफ्ते कई दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक दिन में सामने आए नए मरीजों से ज्यादा थी. पिछले 24 घटों में 3,53,299 लोग ठीक हुए हैं. यही वजह है कि एक्टिव मामलों में कमी आई है.
भारत में कुल 36,73,802 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.07 फीसदी है. रिकवरी रेट बढ़कर 83.8 फीसदी के पार निकल गया है. हालांकि मृत्यु दर 1.09 फीसदी पर बरकरार है. कुल 2.43 करोड़ संक्रमितों में से 2.04 करोड़ लोग ठीक हो गए हैं.
ICMR के मुताबिक 14 मई को 16,93,093 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ है. टेस्टिंग में भी कमी आई है.
भारत में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं जिसमें से 13.93 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 4.10 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
पिछले 24 घंटों में 11.03 लाख वैक्सीन लगाई गई है. प्रति दिन लगाई जा रही वैक्सीन में कमी आई है. कल 6.29 लाख को पहली डोज लगाई गई जबकि 4.74 लाख को वैक्सीन की दूसीर डोज दी गई. गौरतलब है कि कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए अंतराल बढ़ा दिया गया है.
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं. यहां 1.94 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 1.53 करोड़ को पहली डोज लगाई गई है.