Coronavirus: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,951 नए मामले आए और 817 लोगों ने जान गंवाई है. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,03,62,848 हुई और मृतकों की संख्या 3,98,454 पर पहुंची है. कोविड-19 के कुल 3.03 करोड़ मामलों में से 2.94 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामले घटकर 1.77 फीसदी पर आ गए हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गई है.
रिकवरी रेट में सुधार
लगातार 48वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. इसी के साथ एक्टिव मामलों में पिछले 24 घंटों में साढ़े 15 हजार से ज्यादा की कमी आई है. एक दिन में 60,729 मरीज ठीक हो चुके हैं जिससे कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,94,27,330 हो गई है.
इसी के साथ देश में रिकवरी रेट सुधरकर 96.92 फीसदी हो गई है.
संक्रमण दर में गिरावट
रिकवरी रेट में सुधार के साथ ही संक्रमण दर में कमी भी भारत के लिए अच्छे संकेत दे रही है. दैनिक संक्रमण दर 2.34 फीसदी है, और लगातार 23वें दिन ये 5 फीसदी से कम रही है. साप्ताहिक औसत भी 3 फीसदी से नीचे 2.69 फीसदी पर है. यानी, हर 100 सैंपल के टेस्ट में 3 से भी कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.
ICMR ने जानकारी दी है कि 29 जून को 19,60,757 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. इसी के साथ देश में अब तक 41 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.
टीकाकरण अभियान
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 36,51,983 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 27,42,630 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 9,09,353 को दूसरी डोज दी गई है. 21 जून से लागू नई वैक्सीन नीति के बाद से ये एक दिन में टीकाकरण का सबसे कम आंकड़ा है.
देश में अब तक 33.28 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 27,40,13,600 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 5,88,40,927 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. यानी कुल आबादी के 4.3 फीसदी का ही टीकाकरण पूरा हुआ है.