Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं और 1619 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1.5 करोड़ को पार कर गई है. भारत में अब तक 1,50,61,919 लोगों को कोरोना हो चुका है जिसमें से 1,29,53,821 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,44,178 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. लेकिन वहीं देश में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 19 लाख को पार कर गए हैं.
भारत में फिलहाल 19,29,329 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 12.81 फीसदी है. रिकवरी रेट फिसलकर 86 फीसदी पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं.
महाराष्ट्र में 68,631 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 503 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मरीज उत्तर प्रदेश में हैं. यहां एक दिन में 30,566 नए मरीज मिले हैं और 127 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में इस दौरान 25,462 नए मामले आए हैं तो वहीं 161 लोगों की मृत्यु हुई है. कर्नाटक में 19 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं तो वहीं केरल में 18,000 से ज्यादा. छत्तिसगढ़ के बाद एक्टिव मामलों की दर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. यहां 22.48 फीसदी मामले एक्टिव हैं यानी इनका इलाज हो रहा है.
रविवार को वैक्सीनेशन सुस्त रहा. 18 अप्रैल को 12,30,007 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 9.4 लाख को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 2.89 लाख को दूसरा डोज दिया गया है.
देश में अब तक 12,38,52,566 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 10.73 करोड़ को पहला डोज और 1.64 करोड़ को दूसरी डोज दी गई है.
ICMR के आंकड़ों के मुताबिक 18 अप्रैल को 13,56,133 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया. देश में अब तक कुल 26,78,94,549 कोरोना टेस्ट किेए जा चुके हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।