Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 79 और लोगों की मौत हो गई तथा 12,897 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार को प्रदेश में 79 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4636 हो गई है.’’
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 12,897 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,20,977 तक पहुंच गयी है.
प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 18 अप्रैल को 12,248 नए मामले सामने आए थे और 18 अप्रैल को 66 व्यक्तियों की मौत इस महामारी से हुई थी.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 6936 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 74,558 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1698 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1703, ग्वालियर में 1157 एवं जबलपुर में 877 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 4,20,977 संक्रमितों में से अब तक 3,41,783 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.
वैक्सीन की आपूर्ति की मांग
इधर पंजाब सरकार ने सोमवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह तत्काल कोविड रोधी टीके की आपूर्ति करे और राज्य में दो नये ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिये मंजूरी दे, क्योंकि राज्य में दोनों के भंडार तेजी से घट रहे हैं. एक बयान में बताया गया कि समीक्षा बैठक में टीकों की उपलब्धता के बारे में मुख्य सचिव विनी महाजन ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को बताया कि स्थिति गंभीर है क्योंकि सिर्फ तीन दिन के लिये भंडार बचा है.