Coronavirus: दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 26,169 नए मामले सामने आए जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे.
दिल्ली में बृहस्पतिवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक कुल 9,56,348 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,193 तक पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 72,208 नमूनों की जांच की गई. इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.51 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 91,618 मरीज उपचाराधीन हैं.
छत्तीसगढ़ में 16,750 नए मामले मिले छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,750 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,05,568 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 16,750 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 3035, दुर्ग से 1759, राजनांदगांव से 1024, बालोद से 412, बेमेतरा से 389, कबीरधाम से 394, धमतरी से 707, बलौदाबाजार से 783, महासमुंद से 479, गरियाबंद से 314, बिलासपुर से 1117, रायगढ़ से 931, कोरबा से 767, जांजगीर चांपा से 905, मुंगेली से 407, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 131, सरगुजा से 585, कोरिया से 261, सूरजपुर से 306, बलरामपुर से 561, जशपुर से 495, बस्तर से 180, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 26, कांकेर से 500, नारायणपुर से 26, बीजापुर से 40 और अन्य राज्य से सात मामले हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6,05,568 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 4,77,339 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,21,555 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 6674 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,26,978 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1914 लोगों की मौत हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।