Corona Update: उत्तराखंड में सोमवार को और 1334 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी के मामले बढ़कर 110146 हो गये जबकि सात अन्य लोगों ने इस बीमारी के चलते मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 554 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114 और उधमसिंह नगर में 89 मरीज मिले. प्रदेश में सात और कोविड मरीजों की मौत हो गयी. अब तक महामारी से 1767 मरीज जान गंवा चुके हैं.
प्रदेश में आज 605 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 98492 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7846 है.
25 लाख कोविड रोधी टीकों की मांग
ओडिशा सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि वह तत्काल राज्य को कम से कम 25 लाख कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की आपूर्ति करें. राज्य सरकार का कहना है कि राज्य टीकों की ‘कम और अनिश्चित’ आपूर्ति की वजह से ‘टीका-उत्सव’ का उचित तरीक़े से आयोजन करने में सक्षम नहीं है. ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने यह बयान दिया है. उन्होंने सात दिन के भीतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को दूसरी बार पत्र लिखा है.
वर्धन को लिखे एक पत्र में दास ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके की बेहद कम और अनियमित आपूर्ति की वजह से राज्य उचित तरीके से टीका उत्सव का आयोजन करने में सक्षम नहीं हैं.’’
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में 1,40,061 लोगों को 824 टीकाकरण केंद्रों पर टीके की खुराक दी गई. स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मी, वरिष्ठ नागरिक और 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक देने के लिए 1,400 से अधिक सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. रविवार को इनमें से 900 केंद्र टीके की अनुपलब्धता की वजह से बंद रहे थे.
Published - April 13, 2021, 07:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।