Corona Cases: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई. वहीं, 4,205 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या अब 2,54,197 हो गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. कुल संक्रमितों में से 1,93,82,642 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में आज भी एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों की संख्या से ज्यादा रही है. पिछले 24 घंटों में 3,55,338 लोग कोरोन संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. ये लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 37,04,099 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. एक्टिव मामले कई हफ्तों बाद 16 फीसदी के नीचे आए हैं. भारत में फिलहाल 15.87 फीसदी मामले एक्टिव हैं और रिकवरी 83 फीसदी के पार निकली है.
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. महाराष्ट्र में 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं तो वहीं 40 हजार के करीब नए मरीज मिले हैं. हालांकि, राज्य में इस दौरान 793 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में 301 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है.
कर्नाटक में नए मरीजों की संख्या लगभग महाराष्ट्र जितनी ही हो गई है. कर्नाटक में एक दिन में 39,510 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 480 लोगों की जान गई है. राज्य में एक्टिव मामले महाराष्ट्र से ज्यादा हो गए हैं.
ICMR के मुताबिक 11 मई को कुल 19.83 लाख सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ. देश में अब तक कुल 30.75 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में 24.46 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 10.92 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 13.54 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.
भारतम में अब तक 17.54 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 3.86 करोड़ को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 13.66 करोड़ को पहली डोज लगाई गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।