Corona Cases: भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 28,903 नए मरीज मिले हैं जो पिछले 3 महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 13 दिसंबर 2020 को 24 घंटों में 30,254 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल कोरोना मामलों की संख्या 1.14 करोड़ के पार चली गई है. पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1.59 लाख पर पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत में मृत्यु दर 1.39 फीसदी हो गई है.
पिछले करीब दो महीनों में एक दिन में होने वाली मृत्यु का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. लगातार सातवे दिन भारत में कोरोना मामलों (Corona Cases) की संख्या 20,000 से ज्यादा रही है. देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 2,34,406 है जो कुल मामलों का 2.05 फीसदी है. बढ़ते मामलों की वजह से देश में रिकवरी दर घटकर 96.56 फीसदी पर आ गई है.
📍Total #COVID19 Cases in India (as on March 17, 2021)
▶️96.56% Cured/Discharged/Migrated (1,10,45,284) ▶️2.05% Active cases (2,34,406) ▶️1.39% Deaths (1,59,044)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/e2DCCI9MVS
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 17, 2021
महाराष्ट्र में एक दिन में 17,864 नए कोविड-19 मामले (Corona Cases) सामने आए हैं जो देशभर के कुल मामलों का 61.8 फीसदी है. वहीं केरल में कल 1970 नए मामले सामने आए हैं और पंजाब में 1,463 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब और तमिल नाडु से ही नए मामलों का कुल 83.91 फीसदी हिस्सा है.
वहीं मृतकों की संख्या में से 86.7 फीसदी मामले 6 राज्य से ही हैं. कल महाराष्ट्र में कोविड-19 से 87 लोगों की जान गई, पंजाब में 38 लोगों की मृत्यु हुई और केरल में 15 लोगों की जान गई है.
16 मार्च को 21,17,104 को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3,50,64,536 हो गया है. इसमें से 2,88,62,037 को पहला डोज दिया गया है जबकि 62,02,499 को वैक्सीन का दूसरा डोज हासिल हुआ. कल भारत में लगाए कुल 21.17 लाख वैक्सीन में से 17,82,553 को पहला डोज और 3,34,551 को दूसरा डोज दिया गया है.
राजस्थान में अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है. यहां कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33.47 लाख है जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 33.29 लाख को वैक्सीन लगाई गई है.
As India successfully proceeds in conducting the world’s #LargestVaccineDrive, take a look at the detailed stats of the top 10 states to administer the highest number of #COVIDVaccinations. For more real-time COVID updates, visit https://t.co/CKhgW33bvN. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/DV7mrCI4V3
— MyGovIndia (@mygovindia) March 16, 2021
अब तक 1,15,89,444 सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई गई है जबकि 45 वर्ष से ज्यादा गंभीर बीमारी वाले 21,66,408 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है.
Corona Cases: ICMR के आकंड़ों के मुताबिक 16 मार्च को 9,69,021 सैंपल्स की जांच की गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।