Corona Cases: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले (Corona Cases) सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. कोविड-19 के एक दिन में सामने आये नये मामलों (Corona Cases:) का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किये गये थे.
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान 53,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 29,59,056 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 6,20,060 हैं.
मुंबई में महामारी के 8,209 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,53,404 पर पहुंच गई तथा 50 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 12,197 हो गई.
विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 2,34,452 और नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 2,30,36,652 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
विभाग ने बताया कि राज्य में इस समय 35,87,478 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 27,273 लोग संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में हैं. इसके अनुसार राज्य में इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 81.3 प्रतिशत है.
दिल्ली में 16 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुईं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं. बुधवार को 82,569 जांच की गई, जो मंगलवार को की गई 1.08 लाख जांच की तुलना में कम है.
नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, शहर में 16,699 नए मामले आए और 112 नई मौतें हुईं, जिससे शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई. बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 20.22 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो दिल्ली में अब तक का उच्चतम है.
कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर से जूझ रही दिल्ली ने वित्तीय राजधानी मुंबई को दैनिक मामलों में बहुत पीछे छोड़ दिया है, जो देश में सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गया है. बुधवार को संक्रमण दर 15.92 फीसदी थी.
बृहस्पतिवार तक संक्रमण के कुल 7,84,137 मामले हो चुके हैं. 7.18 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 54,309 हो गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।