Centre Vaccine Policy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के मुताबिक सोमवार से वैक्सीनेशन नीति पूरी तरह केंद्र के हाथ आ गई है. इसके तहत अब केंद्र सरकार ही वैक्सीन उत्पादकों से 75 फीसदी टीके खरीदेगी और मुफ्त (Free Vaccination) में राज्यों में बांटेगी. अन्य 25 फीसदी की खरीद निजी अस्पताल कर सकेंगे. सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है.
– अब वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ही राज्यों को मुफ्त में टीके देगी ताकि राज्यों को वैक्सीन उत्पादकों से खरीद ना करनी पड़े. इससे पहले राज्यों को कोवैक्सीन की एक डोज के लिए 400 रुपये और कोविशील्ड के लिए 300 रुपये प्रति डोज खर्च करने पड़ रहे थे. केंद्र को ये टीके 150 रुपये प्रति डोज के भाव पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे.
– सरकार की इस ड्राइव के तहत 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त कर दिया गया है. पहले केंद्र की ओर से सिर्फ 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण मुफ्त था.
– निजी अस्पतालों में टीकाकरण जारी रहेगा लेकिन अस्पताल अब अधिकतम 150 रुपये प्रति डोज सर्विस चार्ज वसूल सकते हैं. राज्य इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
– सरकार के मुताबिक 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए भी ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी.
आज हरियाणा में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन की जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि आज राज्य में 2.5 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है.
वहीं, हमाचल प्रदेश में भी आज 1 लाख लोगों की वैक्सीन लगाने का टार्गेट रखा गया है. बिहार में भी आज वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाई जा रही है.
अहमदाबाद में एक टीकाकरण केन्द्र का दौरा करने के बाद गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही ‘‘हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केन्द्र द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके मुहैया कराए जाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. शाह के अनुसार, इतनी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का निर्णय एक बड़ा निर्णय है.
देश में अब तक 28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से 22,87,41,774 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 5.12 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
पिछले 24 घंटों में 30,39,996 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 2.77 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.
देश में अब तक 6.56 करोड़ सीनियर सिटिजन को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, 45 से 60 वर्ष के बीच के 8.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 18 से 44 वर्ष के 7.56 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. कोविन पोर्टल के मुताबिक कुल वैक्सीनेशन में तकरीबन 24.5 करोड़ कोविशील्ड की डोज लगाई गई है और कोवैक्सीन के 3.37 करोड़ टीके लगाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 4 राज्यों में 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में 2.76 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में भी अब तक कुल 1.9 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।