ब्रिटेन ने खड़े किए हाथ, कहा – अभी भारत भेजने के लिए नहीं हैं अतिरिक्त कोविड वैक्सीन
Vaccine: प्रवक्ता ने कहा कि हमने फरवरी में प्रतिबद्धता जतायी थी कि ब्रिटेन को होने वाली आपूर्ति से अतिरिक्त खुराकें ‘कोवैक्स खरीद पूल’ और जरूरतमंद देशों को दी जाएंगी.
ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि वह फिलहाल कोविड-19 टीकों (COVID-19 Vaccine) के लिए अपनी घरेलू प्राथमिकता पर जोर दे रहा है और इस चरण में भारत जैसे जरूरतमंद देशों को मुहैया कराने के लिए उसके पास अतिरिक्त खुराकें नहीं हैं. भारत में महामारी की भयावह दूसरी लहर के संदर्भ में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया की निरंतर समीक्षा की जा रही है और देश 495 ऑक्सीजन सेंकेंद्रक, 120 वेंटिलेटर आदि का एक सहायता पैकेज भेज रहा है ताकि भारत में आपूर्ति की कमी को पूरा किया जा सके.
एक सौ वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन संकेंद्रक की पहली खेप मंगलवार तड़के नयी दिल्ली पहुंची.
प्रवक्ता ने कहा कि हमने फरवरी में प्रतिबद्धता जतायी थी कि ब्रिटेन को होने वाली आपूर्ति से अतिरिक्त खुराकें ‘कोवैक्स खरीद पूल’ और जरूरतमंद देशों को दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि अभी हम घरेलू मोर्चे पर जोर दे रहे हैं और हमारे पास अतिरिक्त खुराकें (Vaccine Doses) उपलब्ध नहीं हैं.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और वैक्सीन से लेकर ऑक्सीजन तक की आपूर्ति में कमी की खबरें आ रही हैं. कई राज्यों ने केंद्र सरकार से रेमडेसिविर जैसी दवाओं की मांग की है. भारत में लागातर 6 दिनों से कोरोना के नए मामले 3 लाख से ऊपर बने हुए हैं.
Published - April 27, 2021, 09:07 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।