मुंबई की नगर पालिका बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने सकारात्मक रिस्पॉन्स देखते हुए ग्लोबल टेंडर के लिए बोलियां सौंपने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 1 जून कर दी है. BMC का कहना है कि उन्हें 8 कंपनियों की ओर से कोविड-19 वैक्सीन सप्लाई करने की बोलियां मिली हैं.
गौरतलब है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वैक्सीन की डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया है. मंगलवार, यानी 25 मई को इस टेंडर के लिए बोलियां सौंपने की डेडलाइन थी जिसे आगे बढ़ाया गया है.
BMC कमिश्नर इकबाल चहल ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन सप्लाई करने के लिए 8 कंपनियों ने इच्छा जताई है. इसके बावजूद उन्होंने डेडलाइन को आगे बढ़ाया है.
18 मई थी आखिरी तारीख
इस ग्लोबल टेंडर के लिए पहले 18 मई को अंतिम तारीख तय किया गया था और तब तक सिर्फ 3 सप्लायर्स की ओर से रिस्पॉन्स मिला था.
हालांकि, BMC ने इस महीने की शुरुआत में ही टेंडर का ऐलान किया था. BMC का कहना है कि उन्होंने और सप्लायर्स से आवेदन का इंतजार करने का फैसला लिया है जिस वजह से अंतिम तारीख टाली गई है.
मुंबई में वैक्सीनेशन ड्राइव में टीकों की कमी की वजह से काफी दिक्कतें हुई है.
1 करोड़ डोज का टारगेट
BMC ने कहा है कि उन्होंने मुंबई के लिए एक करोड़ वैक्सीन डोज हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,037 नए मरीज मिले हैं जबकि 1,427 मरीज ठीक हो गए हैं. शहर में रिकवरी रेट बढ़कर 94 फीसदी हो गया है. शहर में 27,649 लोगों का इलाज चल रहा है और डबलिंग रेट बढ़कर 345 दिन हो गया है.
BMC ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि कल तक वैक्सीन के लिए क्या शेड्यूल रहने वाला है.
Walk-in facility on Mon – Tue – Wed for following groups: