स्वदेशी वैक्सीन उप्तपादक भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) को 14 राज्यों में सप्लाई करना शुरू कर दिया है. कंपनी की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एला ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जिन राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी गई है उनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे कुल 14 राज्य शामिल हैं.
सुचित्रा एला ने ट्वीट कर कहा है कि 1 मई 2021 से भारत सरकार के एलोकेशन के मुताबिक 14 राज्य सरकारों को कोवैक्सीन का सीधा सप्लाई शुरू कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि अन्य राज्यों से भी आवेदन मिले हैं और उसे जल्द ही डिस्ट्रिब्यूशन के लिए प्रोसेस किया जाएगा.
Glad to announce 🇮🇳Bharat Biotech confirms direct supplies of COVAXIN to the following state govt’s since 1/5/21, based on the allocations received by GoI. Requests have been received from other states, & will be processed for distribution based on availability of stocks 24×7🙏🏼 pic.twitter.com/OHrgXnw5Mj
— suchitra ella (@SuchitraElla) May 8, 2021
इन 14 राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिल नाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं.
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन (COVAXIN) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था. पहले एक डोज की कीमत 600 रुपये तय की गई थी जिसे घटाकर 400 रुपये कर दिया गया था. कीमतों को लेकर कोविशील्ड के साथ ही कोवैक्सीन की भी आलोचना हुई क्योंकि केंद्र सरकार को ये 150 रुपये प्रति डोज के भाव पर सप्लाई की जा रही थी.
भारत में अब 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग वैक्सीन के लिए पात्र हैं लेकिन सीमित सप्लाई की वजह से वैक्सीनेशन में अभी सुस्ती है.
निर्देश के मुताबिक अब राज्य 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए सीधे वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन खरीद रहे हैं. उत्पादकों को 50 फीसदी सप्लाई राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए रखना है तो वहीं 50 फीसदी सप्लाई वे केंद्र सरकार को दे रहे हैं. केंद्र सरकार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।