ग्रामीण इलाकों और एसी जगह जहां कोविड-19 टेस्टिंग को लेकर दिक्कतें हैं वहां की जरूरतों को देखते हुए मुंबई के एक स्टार्टअप ने कोविड-10 एंटीजन टेस्ट किट (Antigen Test) तैयार की है जिसपर एक टेस्ट का खर्च सिर्फ 100 रुपये आएगा.
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सेंटर फॉर ऑग्मेंटिंग वॉर विद कोविड हेल्थ क्राइसिस (CAWACH) से इस स्टार्टअप को ये किट तैयार करने में मदद मिली है और इससे देश में फिलहाल इस्तेमाल हो रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट और RTPCR टेस्ट के अलावा टेस्टिंग में मदद मिलेगी. जुलाई 2020 में ही विभाग से इस स्टार्टअप को मदद मिल रही है.
इस स्टार्टअप का नाम है पतंजलि फार्मा. कंपनी के डायरेक्टर विनय सैनी ने IIT बॉम्बे के SINE में इस स्टार्टअप की शुरुआत की और 8-9 महीनों में रिसर्च और डेवलेप्मेंट के जरिए प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं. इस प्रोडक्ट की सफलता बढ़ाने के लिए अलग-अलग कोविड सेंटर्स से लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है.
अगले महीने, यानी जून 2021 से स्टार्टअप ये कोविड-19 एंटीजन टेस्ट किट लॉन्च कर सकती है. इस रैपिड टेस्ट को करने में सिर्फ 10 से 15 मिनट का समय लगता है. वज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ये ग्रामीण इलाकों, डॉक्टरों के क्लिनिक और ऐसे इलाकों में मददगार साबित होगी जहां डायग्नोस्टिक लैब नहीं है.
ये स्टार्टअप रैपिड कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट के अलावा रैपिड टीबी टेस्ट पर भी काम कर रहा है. स्टार्टअप को कई योजनाओं के तहत ग्रांट मिला है जिसमें DST SEED ग्रांट और कोविड-19 इग्नीशन ग्रांट (इंंडो-US प्रोजेक्ट के तहत) शामिल है.