Money Making Formula: हर महीने सैलरी तो आती है लेकिन खर्च हो जाती है. कमाओ और खर्च करो का चक्र आपकी फाइनेंशियल हालत को कभी भी बिगाड़ सकता है. इसलिए कमाई और खर्च के बीच में जोड़ दीजिए ‘बचत करो’. सीधा मतलब ये कि अब आपकी सैलरी से कमाई- बचत- खर्च का चक्र चलना चाहिए. ऐसा करेंगे तो आपकी छोटी-छोटी रकम की सेविंग्स भी कई ख्वाहिशों का खर्च उठा सकेंगी. बचत की रकम भले छोटी हो लेकिन उसमें ताकत बड़ी होती है. बचत का ये सिलसिला आपके लिए बड़ा वेल्थ बना सकता है. लेकिन कैसे? तो आइए आपके समझाते हैं ये 3 फॉर्मूला जो करेंगे आपके पैसों को बढ़ाने में मदद.
इन्वेस्टमेंट शुरू किया नहीं कि सवाल आ जाता है कि ये पैसा डबल कब हो जाएगा. यही वो नियम है जो बताएगा कि आपकी कितनी कमाई होगी. मान लीजिए आपको बाइक खरीदनी है लेकिन जेब थोड़ी टाइट है. अभी हैं बस सिर्फ 20,000 रुपये औ इसमें तो बाइक खरीद नहीं पाएंगे. इस पैसे को इन्वेस्ट करें और जो इसपर रिटर्न की कमाई होगी उससे आप बाइक खरीदने का पैसा जुटा पाएंगे. तो फिर आप पूछेंगे कि इसके लिए तो रकम डबल करनी होगी, लेकिन आपके निवेश पर मिलने वाले ब्याज से आप खुद अंदाजा लगा पाएंगे कि पैसे कितने साल में दोगुने हो जाएंगे. इस कैलकुलेशन की मदद से आप पुख्ता फाइनेंशियल प्लानिंग कर पाएंगे. फिट कीजिए रूल ऑफ 72. निवेश की स्कीम जितना भी ब्याज दे उसे 72 से करें डिवाइड और जवाब होगा आपके सामने.
उदाहरण के तौर पर 72 को 8 से किया डिवाइड तो जवाब आया 9 साल. यानि अगर आपकी निवेश की हुई स्कीम 8 फीसदी का ब्याज देती है तो 9 साल में आपकी रकम हो जाएगी दोगुने. नीचे दिए टेबल को देखकर पभी आप समझ सकते हैं कि कैसे ब्याज देखकर आप ये तय कर सकेंगे कि कितने साल में पैसा दोगुना होगा.
ब्याज दर | रूल ऑफ 72 | कितने साल में पैसा होगा डबल |
1 | 72/1 | 72 |
2 | 72/2 | 36 |
3 | 72/3 | 24 |
4 | 72/4 | 18 |
5 | 72/5 | 14.4 |
6 | 72/6 | 12 |
7 | 72/7 | 10.2 |
8 | 72/8 | 9 |
9 | 72/9 | 8 |
10 | 72/10 | 7.2 |
11 | 72/11 | 6.5 |
12 | 72/12 | 6 |
आप अपने पैसे को दोगुना नहीं तिगुना होतो हुए देखना चाहते हैं तो आपकी मदद करेगा रूल ऑफ 114. फॉर्मूला रूल ऑफ 72 का ही है लेकिन नंबर बदल जाएंगे और आप ब्याज के आधार पर कैलकुलेट कर पाएंगे कि पैसे कब ट्रिपल होगें. मान लीजिए आप 8 फीसदी की दर से इन्वेस्ट कर रहें हैं, तो ऐसे में 114 को 8 से करें डिवाइड तो जवाब आएगा 14.2 , यानि 14 साल दो महीने में आपके पैसे तिगुने हो जाएंगे.
एक कदम और आगे बढ़ाएं और रूल ऑफ 144 लगाएं. इससे आप पता कर सकेंगे कि कितने साल में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा. अगर आप 12 फीसदी के ब्याज पर 10,000 रुपए का निवेश करते हैं तो इसे 40,000 रुपए बनने में 12 साल लगेंगे. इसमें भी आपको 144 को ब्याज दर से भाग करना होगा और आपको पता चल जाएगा कि कितने साल में आपके पैसे चार गुना रिटर्न देंगे.
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गुरमीत चड्ढा के मुताबिक इस तरह के रूल्स सबसे बढ़िया तब काम करते हैं जब आप लंबे समय के लिए निवेश करें यानि जितनी जल्दी निवेश की आदत लगाएंगे उतना फायदे में रहेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।