देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान की जा चुकी है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से खाद, बीज आदि के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है. अगर अब तक आपका किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) नहीं बना है तो केंद्र सरकार 31 मार्च तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रही है. वहीं, यूपी में 15 अप्रैल तक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का बढ़िया मौका है. KCC के तहत 3 लाख रुपए तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है. समय पर पैसा लौटाने वालों को 3 फीसदी की छूट भी मिलती है. इस तरह ईमानदार किसानों को 4 फीसदी ब्याज पर ही पैसा मिल रहा है.
गांव-गांव चलेगा अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान योजना के किसानों के भी Kisan Credit Card बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों को कोरोना संकट के चलते किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा सका था, लेकिन अब गांव-गांव में अभियान चलाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (कृषि) ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और उप निदेशक कृषि को पत्र जारी किए हैं.
कैसे करें KCC के लिए आवेदन? ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा. यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है. आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
KCC के लिए जरूरी दस्तावेज आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि। एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
PM किसान के लाभार्थियों के लिए बेहद आसान अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आपके लिए KCC बनवाना बेहद आसान है. SBI के मुताबिक, पीएम किसान के लाभार्थी जमीन के कागजात और फसल विवरण की फोटाकॉपी के साथ एक पेज के सरल आवेदन पत्र जमा करके KCC हासिल कर सकते हैं.
पशुपालन और मछलीपालन के लिए भी मिलता है KCC KCC सिर्फ खेती-किसानी तक सीमित नहीं है. पशुपालन व मछलीपालन के लिए भी इस योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का कर्ज मिल सकेगा. खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, भले ही वो किसी और की जमीन पर खेती करता हो, इसका फायदा उठा सकता है. इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए.
कहां करें शिकायत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक को किसान के आवेदन करने के 15 दिन के भीतर यह कार्ड जारी करना होता है. अगर 15 दिन के भीतर कार्ड जारी नहीं किया जाता है तो आप बैंक के खिलाफ कंप्लेन कर सकते हैं. इसके लिए बैंकिंग लोकपाल से संपर्क किया जा सकता है. बैंकिंग लोकपाल को शिकायत करें, जिसके अधिकार क्षेत्र में बैंक की शाखा या कार्यालय स्थित है. इसके अलावा RBI की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://cms.rbi.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 / 155261 और ग्राहक ईमेल (pmkisan-ict@gov.in) के जरिए हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।