Yamaha FZ-X Launch: जापानी टू-व्हीलर कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक FZ-X को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की पहली नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल है. Yamaha FZ-X का दाम 1,16,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखा गया है.
कंपनी ने अपने स्कूटर के नए हाइब्रिड वैरिइेंट को भी पेश किया है. इस स्कूटर का ना फैसिनो 125 रखा गया है. ये युवा भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को देखते हुए तकनीकी रूप से आधुनिक उत्पाद उतारने की दिशा में कंपनी का कदम है.
FZ-X मॉडल में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 149सीसी इंजन लगा है जो कि 7,250 rpm पर 12.4PS की पावर देता है.
Yamaha Motor India के ग्रुप ऑफ कंपनीज चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने इस मौके पर कहा, “हम भारतीय टू-व्हीलर ग्राहकों को अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स ऑफर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. FZ-X इसी दिशा में अगला कदम है.”
उन्होंने कहा कि नई FZ-X यामाहा की पहली नियो-रेट्रो बाइक है जिसमें मॉर्डन टेक्नोलॉजी और पुरानी तरह की डिजाइन दोनों को मिलाया गया है. ये बाइक व्यवहारिकता, टिकाऊपन, टेक्नोलॉजी और स्टाइड का परफेक्ट संतुलन है.
उन्होंने कहा कि ये बाइक कस्टमर्स के एक ऐसे बड़े समूह के लिए है जो कि राइड फ्री चाहते हैं और यामाहा की बेहतरीन टेकनोलॉजी, परफॉर्मेंस और स्टाइल का लुत्फ उठाना चाहते हैं साथ ही रोजाना की आवाजाही में किसी तरह कि दिक्कत भी नहीं चाहते हैं.
शितारा ने कहा, “आगे भी हम इसी तरह के और बेहतरीन उत्पाद ऑफर करेंगे और भारत में अपने कस्टमर्स को सहूलियतें देंगे.”
FZ-X दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी. बिना ब्लूटूथ वाली FZ-X की कीमत 1,16,800 रुपये होगी, जबकि ब्लूटूथ वाली बाइक की कीमत 1,19,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी.
ब्लूटूथ वाली बाइक में कम्युनिकेशन कंट्रोल यूनिट होगी जो कि यामाहा के Y-Connect ऐप के साथ कंपैटिबल होगी. इससे राइडर्स को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आइकन के जरिए स्मार्टफोन नोटिफिकेशन चेक करने में मदद मिलेगी. इसमें आपको मेंटेनेंस सिफारिशें, बाइक पार्किंग की पिछली लोकेशन, फ्यूल खपत की ट्रैकिंग और किसी गड़बड़ी जैसी तमाम जानकारियां मिल सकेंगी.
Yamaha ने Fascino 125 फाई हाइब्रिड स्कूटर भी पेश किया है. ये डिस्क और ड्रम दोनों तरह के ब्रैक वर्जन में उपलब्ध होगा.
नए स्कूटर में स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) सिस्टम है जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर के तौर पर काम करता है. इससे आपको ज्यादा पावर मिलती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।