Wagon R Electric: इलेक्ट्रिक कारों की मांग दुनियाभर में बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहकों की दिलचस्पी वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों की ओर हो रही है.
भारत में धीरे-धीरे अब इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जा रहा है और इन्हें खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से अब ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं.
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है. कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक (Wagon R Electric) को इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है.
हालांकि, मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक वैगनआर कार की लॉन्च डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. लॉन्च से पहले, वैगनआर ईवी के प्रॉडक्शन वर्जन यूनिट की तस्वीरें सोशल मीडिया फेसबुक पर ऑनलाइन लीक हो गई हैं.
लीक हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह एक सफेद रंग की हैचबैक कार है, जो सामान्य वैगनआर कारों के जैसी ही दिख रही है. जिससे साफ हो रहा है कि कंपनी अब भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है.
आपको बता दें कि इस कार का फ्यूल वर्जन पहले से ही भारत में काफी पॉपुलर है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इलेक्ट्रिक वैगनआर की रेंज 180 से 200 किलोमीटर के बीच हो सकती है. स्टैंडर्ड चार्जर के जरिए इस हैचबैक कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 घंटे, जबकि फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे में तकरीबन 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वैगनआर की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन तक यानी अगस्त-सितंबर में कंपनी इसे भारत में उतार सकती है.
अभी ई-कार में कुछ विकल्प उपलब्ध है. Tata Nexon EV अप्रैल 2021 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) है. इसकी कीमत 13.99 से 16.56 लाख रुपये के बीच है.
इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में दूसरे नंबर पर MG ZS EV है. इसकी कीमत 20.99 से 24.18 लाख रुपये के बीच है.
अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक कार बिक्री की सूची में तीसरे नंबर पर Tata Tigor EV (टाटा टाइगॉर ईवी) रही. इसकी कीमत 10.58 से 10.90 लाख रुपये के बीच है.
जबकि, इस सूची में चौथे स्थान पर Hyundai Kona EV (हुंडई कोना ईवी) रही. इसकी कीमत 27.77 से रु.23.96 लाख रुपये के बीच है.
(नोटः कारों का प्राइस दिल्ली एक्स-शोरूम है)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।