देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री के मोर्चे पर फिर कमाल कर दिया है. कंपनी ने लॉन्चिंग के 4.5 साल में कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की 5.5 लाख से अधिक यूनिट बेच दी हैं.
वहीं, छह माह के भीतर नई विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) के 32,000 से अधिक मॉडल बिक चुके हैं. कंपनी के मुताबिक, लॉन्च होने के वक्त से ही विटारा ब्रेजा का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर दबदबा है.
कंपनी के मुताबिक, (Vitara Brezza) मॉडल को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था. वहीं, कंपनी ने इस साल की शुरुआत में BS-6 नॉर्म्स पर आधारित 4 सिलेंडर 1.5 लीटर K-series पेट्रोल इंजन क्षमता के साथ नया संस्करण पेश किया था.
छह माह के भीतर नई विटारा ब्रेजा के 32,000 से अधिक मॉडल बिक चुके हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ” 5.5 लाख विटारा ब्रेजा की बिक्री एक अहम पड़ाव है और ये मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो को मजबूत करता है.”
उन्होंने कहा कि लॉन्च के बाद से ही ब्रेजा (Vitara Brezza) का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर दबदबा कायम रहा है और “अपने बोल्ड डिजाइन, शक्तिशाली प्रदर्शन और स्पोर्टी लुक के चलते यह एसयूवी खरीदारों की पसंद बना हुई है. विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) ने सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत किया है.”
दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां खरीदने का मन बना रहे लोगों को अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने बीते दिनों अपने ज्यादातर मॉडल्स के दाम 22, 500 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. लागत में इजाफा होने के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर, कंपनी के सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया गया है.
मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसत मूल्य वृद्धि 1.6 फीसदी है. मार्च में मारुति ने कहा था कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
इस साल 18 जनवरी को वाहन निर्माता ने इनपुट लागत में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.
कंपनी ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक के विभिन्न मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 2.99 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।