देश की सभी वाहन निर्माता कंपनियों (Vehicle manufacturer companies) ने मार्च के महीने में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. महीना खत्म होने के साथ ही मार्च के आंकड़े आ गए हैं, जिसमें ज्यादातर कंपनियों (Vehicle manufacturer companies) की बिक्री पिछले वर्ष के मार्च महीने के मुकाबले तीन अंकों में बढ़ी हुई दर्शायी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल में होने वाली वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी और टैक्स दर कम होने के कारण मार्च के महीने में वाहनों की बिक्री में तेजी आयी है.
मारुति सुजुकी की बिक्री हुई दोगुनी मुख्यत: चार पहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च के महीने में लगभग 92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. मारुति सुजुकी ने बीते वर्ष मार्च महीने में 83,792 वाहनों को बेचा था, जबकि इस साल कंपनी ने कुल 1 लाख 67 हजार 14 वाहनों को बेचा है. इनमें 1 लाख 55 हजार 417 केवल यात्री वाहन हैं और मार्च महीने में कंपनी ने लगभग 12 हजार का निर्यात किया है, जो पिछले साल की तुलना में 146% अधिक है.
ट्रैक्टर्स को भी खूब खरीदा गया एस्कॉर्ट कंपनी ने सिर्फ मार्च महीने में 12 हजार 337 ट्रैक्टर को बेचा है, इससे पहले कभी भी एस्कॉर्ट ने एक महीने में इतनी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर की बिक्री नहीं की थी. कंपनी के लिए ये रिकार्ड तोड़ परफॉरमेंस है. एस्कॉर्ट की ट्रैक्टर बिक्री बढ़कर पिछले साल मार्च महीने के अनुपात में 124.4% ज्यादा हुई है. वहीं पिछले महीने फरवरी के मुकाबले एस्कॉर्ट ने 10% ज्यादा ट्रैक्टर्स को बेचा है.
टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी खूब हुई बिक्री मार्च के महीने में टाटा मोटर्स ने भी अपनी बिक्री दर में सुधार किया है. टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 29 हजार 654 वाहनों को मार्च महीने में बेचा है. कंपनी ने मार्च में कुल 66 हजार 609 वाहनों को बेचा है, जो फरवरी के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल के हिसाब से देखें तो बिक्री 6 गुना अधिक हुई है. वहीं व्यावसायिक वाहनों का निर्यात भी पिछले साल के मुकाबले 104% अधिक हुआ है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने मार्च में पिछले महीने फरवरी के अनुपात में 8% अधिक यात्री वाहनों को बेचा है. यूटिलिटी वाहनों की भी इस महीने खूब मांग देखी गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहनों की बिक्री 86% अधिक हुई है. मार्च के महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 40 हजार 403 वाहनों को बेचा. व्यावसायिक वाहनों की बिक्री दर लगभग डबल हो गई. कंपनी ने 29 हजार 817 ट्रैक्टर को मार्च के महीने में बेचा, जो पिछले महीने के मुकाबले 122% ज्यादा है.
कोरोना महामारी के कारण पिछला एक साल ऑटो सेक्टर के लिए दुस्वप्न जैसा बीता. मार्च के वाहन बिक्री आंकड़ों ने दोबारा ऑटो सेक्टर में जान फूंक दी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।