स्कूटर लेने वालों को अब ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. दरअसल, टू-व्हीलर कंपनी TVS ने अपने स्कूटर्स के दाम बढ़ा दिए हैं. बाजार में TVS Jupiter, NTorq और Zest 110 की अच्छी डिमांड है. पिछले कुछ साल से कंपनी लगातार बजाज और हीरो जैसी कंपनियों को अच्छी टक्कर दे रही है. लेकिन, अब ग्राहकों को TVS के स्कूटर्स के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. TVS डीलर्स ने स्कूटर्स के लिए 500-2500 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं. कीमतें बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया गया है.
TVS रेंज की जो सबसे सस्ती स्कूटर Scooty Pep Plus है, उसकी कीमत 1650 रुपए बढ़ाई गई है. रिटेल मार्केट में इसका दाम अब 54734 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) हो गया है. स्कूटी पेप के मैट्टे एडिशन के लिए ग्राहकों को अब 2535 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. इसकी कीमत 58,759 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) तय की गई है. हाल ही में TVS ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter में कई बदलाव के साथ मार्केट में उतारा है. Jupiter में स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नया फीचर जोड़ा गया है.
TVS रेंज ने इतना बढ़ा दिए हैं प्राइस TVS Zest 110 की कीमत अब 62,980-64,980 रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है. इस मॉडल पर 1635 रुपए बढ़ाए गए हैं. TVS Jupiter Range की कीमत 940-1250 रुपए तक बढ़ाई गई है. अब इसका दाम 64,437-73,737 रुपए (एक्स-शोरूम) हो गया है. TVS Ntorq 125 पर 540-1,540 रुपए तक बढ़ाए गए हैं. अब इसकी कीमत 71,095-81,075 रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है.
वेरिएंट के आधार पर कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है. Ntorq 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 71,095 रुपए हो गई है. वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 75,395 रुपए हो गई है. Ntorq 125 के रेस एडिशन की कीमत 78,375 रुपए और सुपर स्क्वाड वेरिएंट की कीमत 81,075 रुपए हो गई है.
इन कंपनियों ने बढ़ाए दाम बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा, रॉयल एनफील्ड और होंडा मोटरसाइकिल जैसे दोपहिया वाहन निर्माताओं ने हाल ही में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. एक अप्रैल से चालू हुए नए वित्तीय वर्ष में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ा रही हैं. ज्यादातर ऑटो निर्माताओं ने कहा है कि, उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल और उपकरणों की बढ़ती कीमतों के कारण उन्होंने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।