लंबे वक्त तक अपनी कारों के कमर्शियल सेगमेंट की इमेज से बंधी रही टाटा ने गुजरे कुछ वर्षों में लोगों की इस सोच को बदला है. पिछले कुछ अरसे में कंपनी ने अपनी गाड़ियों में डिजाइन, कंफर्ट और फीचर्स के लिहाज से बड़े बदलाव किए हैं. इस नई एप्रोच का कंपनी को बड़ा फायदा भी हुआ है और टाटा मोटर्स की कारों और SUV को कमर्शियल गाड़ियों के तौर पर नहीं देखा जाता, बल्कि नई पीढ़ी इन कारों को घर-परिवार के लिए खरीद रही है. युवाओं में खासतौर पर टाटा की गाड़ियां बेहद मशहूर हो रही हैं.
अब कस्टमर्स को अपनी गाड़ियों की ओर खींचने के लिए टाटा मोटर्स ने अप्रैल में तगड़े डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
क्या है डिस्काउंट
टाटा मोटर्स की जबरदस्त SUV हैरियर पर डीलर्स 65,000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट दे रहे हैं. टाटा हैरियर के कैमो, डार्क एडिशन, XZ+ और XZA+ वैरिएंट्स को छोड़कर सभी पर यह डिस्काउंट मिल सकता है. जिन वैरिएंट्स को इसमें छोड़ा गया है उन पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ही कस्टमर्स को मिल सकता है.
हां, अगर आप टाटा की नई लॉन्चिंग सफारी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है क्योंकि टाटा की इस गाड़ी पर कोई भी डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. इसकी वजह यह है कि कस्टमर्स इस गाड़ी को हाथोंहाथ ले रहे हैं और इसकी जबरदस्त डिमांड बनी हुई है.
कीमतों की बात करें तो टाटा हैरियर XE डीजल मॉडल का दाम दिल्ली में 13,99,500 रुपये है. ये एक्स-शोरूम कीमत है. हैरियर XM की कीमत 15,25,500 रुपये बैठती है, जबकि हैरियर XT का दाम 16,50,500 रुपये है.
टाटा टियागो पर भी मिल रहा डिस्काउंट
टाटा की दूसरी गाड़ियों पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. मसलन, टाटा की सबसे छोटी गाड़ी टियागो पर कंपनी 15,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा, अगर आप कोई कार एक्सचेंज करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का अतिरिक्ति डिस्काउंट और मिलेगा. इस तरह से टियागो पर आपको 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021