भारतीय कार बाजार में SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. आजकल लोगों को SUV खूब पसंद भी आ रही हैं. भारतीय बाजार में SUV की मांग लगातार बढ़ रही है. एसयूवी में 5 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं. वहीं लंबे रूट के लिए ये सबसे ज्यादा अच्छी होती हैं. हालांकि बेहतरीन फीचर्स वाली नई एसयूवी खरीदने के लिए आपको अपनी जेब काफी ढीली करनी होगी. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार एसयूवी के बारे में जिन्हें आप 5 लाख रुपये से भी कम कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं. आजकल यूज्ड या सेकेंड हैंड कार मार्केट तेजी से उभर रहा है. यहां आपको अच्छी कार और एसयूवी बेहद कम कीमत पर मिल जाती हैं. यहां हम आपको कार्स 24 (Cars24) में मौजूद 5 लाख रुपये तक की कीमत वाली एसयूवी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
इस एसयूवी ने महिंद्रा और महिंद्रा को जबरदस्त रूप से बढ़ने में मदद की है. इसे 2002 में लॉन्च किया गया था. स्कॉर्पियो अपनी चौथी पीढ़ी में है जिसकी दिल्ली में आन रोड कीमत 14 लाख रुपये से ज्यादा है, जबकि आप सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो को कार्स 24 से महज 4,09,699 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस सात सीटर कार में 2,179 सीसी का इंजन लगा है जो 140 बीएचपी की पावर और 319 टार्क देता है. 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ यह एक अच्छी स्थिति का 2013 मॉडल है, जो 82,500 किमी चली है और इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी है. आप इस दिल्ली में रजिस्टर्ड एसयूवी को 9,516 रुपये की आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Ecosport SUV को 2021 में लॉन्च किया गया था और यह तब से Ford के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. दिल्ली में 5-सीटर नई इकोस्पोर्ट की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है, लेकिन आप इसे प्रीपेड कार मार्केट में 3,64,499 रुपये में आप खरीद सकते हैं. कार्स 24 में ये 2014 मॉडल की इकोस्पोर्ट मौजूद है जो 1,23,954 किलोमीटर चली हुई है. इसका जून 2021 तक इंश्योरेंस भी है. यह 8,466 रुपये के आसान ईएमआई विकल्प पर भी उपलब्ध है.
यह SUV सेगमेंट में एक और पसंदीदा है, जो वर्तमान में एटी (ऑटोमैटिक) और AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) जैसे कई बदलावों के साथ तीसरी पीढ़ी में है, इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 16 लाख रुपये से ज्यादा है. हालांकि आप इसका प्री-यूज्ड मॉडल 4,78,599 रुपये में खरीद सकते हैं. यह सात सीटर एसयूवी का अप्रैल 2013 का मॉडल है. ये 90, 510 किमी चली हुई है. डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन कार दिल्ली में पंजीकृत है और इसका इंश्योरेंस भी है.
फ्रेंच कार निर्माता की ये सबसे सफल कार रेनॉल्ट डस्टर कार्स24 (Cars24) पर 3,50,199 रुपये में उपलब्ध है, दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 9.73 लाख रुपये से 14.12 लाख रुपये के बीच है. यह कार अच्छी स्थिति में है. यह एक मैनुअल ट्रांसमिशन वाली 2013 मॉडल की डीजल-इंजन वाली कार है जो 48,895 किमी तक चली हुई है. इसका जून 2021 तक थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस भी है. यह कार दिल्ली आरटीओ में पंजीकृत है. इसे आप 8134 रुपये की आसान EMI पर घर ला सकते हैं.
इनके अलावा, मारुति एर्टिगा, निसान टेरानो और होंडा मोबिलियो भी एसयूवी श्रेणी में दूसरे हाथ कार बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी कीमत अधिक है. इसलिए अगर आप पूर्व स्वामित्व वाली कार में एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आपको इन विकल्पों को देखना चाहिए. इसके अलावा, आपको उनकी रख-रखाव में ध्यान देने की जरूरत होगी. क्योंकि नई कारों की तुलना में सेकेंड हैंड कार को ज्यादा अच्छे से रख-रखाव की जरूरत होती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।