मार्केट्स में गिरावट का असर आईपीओ लिस्टिंग पर भी दिखाई दे रहा है. ऑटो कंपोनेंट मेकर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के शेयर 25 मार्च को शेयर बाजारों पर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले गिरकर लिस्ट हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 1,350 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 1,490 रुपये था. इस तरह से यह 9.6 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर लिस्ट हुआ है. दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का शेयर 8.8 फीसदी गिरकर 1,359 रुपये पर लिस्ट हुआ है. ऑटोमेकर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का 824 करोड़ रुपये के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे और करीब 45 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा गया था.
ओएफएस के जरिए श्रीनिवासन रवि, के गोमतीस्वरण, मरीना III (सिंगापुर) और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने अपने शेयर बेचे हैं.
इस इश्यू का प्राइस बैंड 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. यह आईपीओ (IPO) 15 मार्च को खुला था और 17 मार्च को बंद हो गया. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 823.7 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए कहेगी. क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन एक डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी है. कंपनी सिलेंडर हेड्स और सिलेंडर ब्लॉक्स बनाने में एक जाना-पहचाना नाम है. कंपनी के क्लाइंट्स में डेमलर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रॉयल एनफील्ड, सीमेंस जैसी कंपनियां शामिल हैं.
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को सुबह से ही गिरावट है. BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 49201 के स्तर पर खुला और खुलने के कुछ देर बाद ही 210 अंक नीचे गिरकर 48969 के स्तर पर पहुंच गया. इंडेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों में गिरावट है. ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी भी 55 अंक नीचे 14,493 पर कारोबार कर रहा है. ONGC के शेयर में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है.
कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते पैदा हो रही चिंताओं के बीच दुनिया भर के मार्केट्स में गिरावट आ रही है. मार्केट में बने ओवरऑल सेंटीमेंट का असर आईपीओ पर भी दिखाई दे रहा है. बुधवार को अनुपम रसायन के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी और उसके शेयर भी इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।