अब, आपको अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक को घर लाने के लिए अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी होगी. इसकी वजह है कि प्रतिष्ठित (Royal Enfield) बाइक निर्माता कंपनी ने बाइक की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है. जब बात रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक की आती है तो संभावित खरीदार हमेशा ज्यादा रुपयों का भुगतान करने के लिए तैयार रहते हैं. रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc मोटरसाइकिल रेंज पर 6,000 से 13,000 तक बढ़ा दिए गए हैं. इसमें क्लासिक, बुलेट आदि शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इसके पहले जनवरी में कीमतें बढ़ाई थीं और यह तीन महीने में दूसरी कीमत में बढ़ोतरी है. पहले की कीमत में वृद्धि विभिन्न मॉडलों पर 3,000 रुपये तक थी.
नई कीमत में बढ़ोतरी के बाद, आपको आरई क्लासिक 350 रेंज के लिए 1.72 लाख रुपये से 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) का भुगतान करना होगा. वहीं Meteor 350 की लागत 6,000 रुपये बढ़ गई है. इसके अलावा, आप घर में एंट्री-लेवल RE Meteor Fireball वैरिएंट को 1.84 लाख रुपये में ला सकते हैं, जबकि टॉप-एंड सुपरनोवा मोड अब 1.99 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं.
Meteor 350 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर / ऑयल-कूल्ड इंजन है. यह 20.2bhp की पावर और 27Nm का टार्क पैदा करता है. Meteor का डिज़ाइन 350 J प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो नई पीढ़ी के Royal Enfield Classic 350 की नींव भी रखेगा.
Royal Enfield Meteor 350 ट्रांसमिशन बेहतर परफार्मेंस के लिए नए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 7 कलर ऑप्शन में आता है. बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं. ट्राईपर नेविगेशन नामक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा के लिए Meteor रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक है.
यह बहुत जल्द भारतीय बाजार में क्लासिक 350 के नए वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नए 2021 आरई क्लासिक 350 के लॉन्च के बाद कीमतों में और बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है. इसके आने वाले महीनों में इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह कहा जाता है कि इसे नए जे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था जिसने Meteor 350 पर अपनी शुरुआत की थी. नए को बेहतर और कम कंपन के साथ हल्का और मजबूत बताया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।