Mahindra Alturas: होली पर अगर आप एक बड़ी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. महिंद्रा अपनी एसयूवी ऑल्टरस (Mahindra Alturas) पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
महिंद्रा अपने फ्लैगशिप मॉडल ऑल्टरस पर 3.06 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. यह ऑफर मार्च के लिए ही है.
क्या है ऑफर?
हालांकि, महिंद्रा बोलेरो, एक्सयूवी 500, मराजो और एक्सयूवी300 पर भी डिस्काउंट दे रही है. लेकिन, कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट लग्जरी एसयूवी ऑल्टरस पर ऑफर कर रही है.
अगर आप ऑल्टरस खरीदते हैं तो आप 3.06 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कंपनी 2.20 लाख रुपये की नकद छूट इस गाड़ी पर दे रही है. इसके अलावा, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 16,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 20,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी जोड़ लिया जाए तो यह रकम 3.06 लाख रुपये बैठती है.
महिंद्रा ऑल्टरस G4 को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था और यह केवल डीजल इंजन में मौजूद है.
ऑल्टरस 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है. यह 180 पीएस और 420 एनएम टॉर्क देती है. इस गाड़ी की एक खासियत यह है कि यह केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही आती है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर से सस्ती
दिल्ली में ऑल्टरस G4 का दिल्ली में एक्स–शोरूम दाम 28,73,082 लाख रुपये है. यह 2 व्हील ड्राइव वैरिएंट का दाम है. अगर इसमें 3.06 लाख रुपये का अधिकतम डिस्काउंट जोड़ दिया जाए तो यह गाड़ी 25,67,082 लाख रुपये की बैठती है.
दूसरी ओर, फॉर्च्यूनर डीजल 4×2 का दिल्ली में एक्स–शोरूम दाम 32,48,000 रुपये बैठता है.
हालांकि, इन कीमतों में रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का खर्च शामिल नहीं है. इसके बावजूद फॉर्च्यूनर के मुकाबले ऑल्टरस 6 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती पड़ रही है.
अन्य गाड़ियों पर छूट
महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर कंपनी कुल 44,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. स्कॉर्पियो पर 36,500 रुपये की छूट मिल रही है. दूसरी ओर, महिंद्रा XUV500 पर ग्राहक अधिकतम 85000 रुपये के बेनेफिट हासिल कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।