अहमदाबाद में घाटलोडिया के रहने वाले मौलिक शाह कुछ दिनों से एक टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे थे. काफी सोचने के बाद उन्होंने बाइक खरीदने का तय किया. वे एक बाइक शोरूम में गए. शुरू में तो डीलर ने डिस्काउंट देने से मना किया, लेकिन थोड़ा सौदेबाजी करने के बाद आखिरकार उन्हें 80,000 रुपये की बाइक पर 3,000 रुपये का फायदा मिला. इस वक्त जब कोई त्योहारी सीजन नहीं चल रहा है और कंपनी की तरफ से अभी कोई डिस्काउंट स्कीम भी नहीं चल रही है. ऐसे में उन्हें कम ही सही पर फायदा तो हुआ है.
मार्केट में नहीं हैं खरीदार
ऑटो शोरूम्स में यही हाल पूरे गुजरात का है. कोरोना की दूसरी लहर से लोग इतना डर गए हैं कि अब अपनी सुरक्षा के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं. यही कारण है अगर जरूरी न हो तो लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
टू-व्हीलर के शोरूम में बाइक, स्कूटर तो हैं पर ग्राहक कहीं दिखाई नहीं पड़ते. डीलरों ने वेकेशन को ध्यान में रखकर अच्छा खासा स्टॉक जमा कर लिया था वो ज्यों का त्यों पड़ा है.
कस्टमर्स के लिए मौका
लेकिन, दूसरी ओर जो बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये सही मौका है. ऐसी स्थिति में आप डीलर्स के साथ सौदेबाजी करके डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
गुजरात टू व्हीलर डीलर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन राजेश पटेल का कहना है कि मिडल क्लास और खासकर मजदूर तबका टू-व्हीलर ज्यादा खरीदते हैं. कोरोना की वजह से मजदूर अपने घरों को वापस चले गए हैं इससे बिक्री पे असर हुआ है.
स्टॉक निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे डीलर
दूसरी ओर, डीलरों ने स्टॉक रखा है तो उनको इंटरेस्ट का नुकसान हो रहा है. कंपनी सिर्फ त्योहारों में डिस्काउंट देती है, लेकिन कोरोना की वजह से डीलर अब स्टॉक कम करने के लिए अपना प्रॉफिट घटाकर 3 हजार के आसपास डिस्काउंट दे रहे हैं.
अप्रैल में दुपहिया गाड़ियों की बिक्री घटी
गुजरात में मार्च महीने में सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री 66,644 हुई, जो अप्रैल में घटकर 49,008 रह गई. पिछले साल की इसी अवधि के तुलना में इसमें 26.46 फिसदी की गिरावट आई.
दूसरी ओर डीलरों ने जनवरी-फरवरी में वाहनों का स्टॉक ये सोचकर ज्यादा रखा कि कोरोना में लोग पर्सनल वाहन खरीद रहे हैं तो ये माल भी बिक जाएगा. लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा है. इनवेंटरी बढ़ने से बैंकों के ब्याज का बोझ भी उन पर है इसलिए कई डीलर्स अपनी तरह से डिस्काउंट देकर टू-व्हीलर बेच रहे हैं जिससे उनका नुकसान कम हो.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।