होली के फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादातर कार कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर किए हैं. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में मारुति समेत दूसरी कार कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी भी की है. लेकिन, कंपनियां सेल्स बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और दूसरे बेनेफिट दे रही हैं. कंपनियां नवरात्र के दौरान अपने इन डिस्काउंट्स को जारी रखे हैं. इसी कड़ी में जापानी कार कंपनी अपनी फ्लैगशिप SUV किक्स (Kicks) पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अपनी किक्स पर 80,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है.
क्या है छूट? कंपनी की किक्स पर दी जाने वाली कुल 80,000 रुपये तक की बंपर छूट में 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, कंपनी इस गाड़ी पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये के अतिरिक्त बेनेफिट्स भी ऑफर कर रही है.
साथ ही कंपनी किक्स खरीदने वाले कस्टमर्स को एक और ऑफर भी दे रही है. इसमें सिबिल स्कोर के आधार पर निसान डीलर्स कस्टमर्स को 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे सकते हैं. ये ऑफर वैरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं.
कितनी है कीमत निसान किक्स की कीमत 9,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है. किक्स XL 1.5 मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट सबसे सस्ता है. इसके बाद XV 1.5 मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट आता है, जिसका दाम 9,99,990 रुपये है.
इसके 1.3 टर्बो पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का दाम 12,09,990 रुपये है.
खासियतें निसान के 1.3 लीटर टर्बो इंजन में 156 पीएस/ 254एनएम पावर मिलती है. इस गाड़ी में क्रूज कंट्रोल, वीडीसी, ईएससी और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबियां हैं. इसके अलावा, इसमें 360 डिग्री व्यू देने के लिए चार कैमरे लगे हुए हैं. इसमें आपको 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. वहीं इस एसयूवी में आपको 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।