वैसे तो हर किसी का यही सपना होता है कि उसके पास भी खुद की एक कार हो, लेकिन जब भी कोई पहली बार कार खरीदने की सोचता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर आता है कि नई कार लेनी चाहिए या पुरानी? अगर आप भी नई और यूज्ड कार के बीच तय नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको दोनों कारों की तुलना करके बताने जा रहे हैं जिससे आपको एक सही फैसला लेने में मदद मिलेगी.
पुरानी कार खरीदने के फायदे-नुकसान
नई कार के मुकाबले इसका इंश्योरेंस प्रीमियम कम होगा.
अगर आपको ड्राइविंग बहुत अच्छी नहीं आती या सीख रहे हैं तो पुरानी कार खरीदने में भलाई है क्योंकि पुरानी कार में डेंट पड़ जाए तो अफसोस कम होता है.
अगर आप यूज्ड कार खरीद रहे हैं तो आपको ये कारें बेहद कम कीमत में मिल जाती हैं.
अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपको आसानी से लोन नहीं मिल रहा है तो आप जितनी डाउन पेमेंट देने के बारे में सोच रहे थे उतनी ही कीमत में कोई सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं.
कार पुरानी होने की वजह से कुछ समय चलाने के बाद इनकी वैल्यू कम होने लगती है और बार-बार सर्विस की जरूरत पड़ती है
एक्सीडेंट के दौरान पुरानी कार के सेफ्टी फीचर्स कई बार काम ही नहीं करते हैं.
यूज्ड कारें 2 से लेकर 5 साल तक पहले ही चल चुकी होती हैं ऐसे में इंजन की परफॉर्मेंस पहले से काफी कम हो जाती है. ऐसी गाड़ी का माइलेज भी कम होता है और मेंटेनेंस भी ज्यादा आता है.
पुरानी कार किसी जानकार या फिर कार कंपनी जो सेकंड हैंड कार में डील करती है उन्ही से लेनी चाहिए, किसी अनजान से पुरानी कार खरीदने पर उसकी उसकी एक्सिडेंटल हिस्ट्री और कंडीशन का सही पता नहीं होता जो कि हमेशा रिस्की होता है.
नई कार खरीदने के फायदे-नुकसान
अगर आपको बढ़िया ड्राइविंग आती है और आप लंबे समय के लिए कार रखना चाहते हैं तो आप नई का खरीदें.
नई कार खरीदने के बाद बार-बार मेंटनेंस की दिक्कत नहीं होती साथ ही नई कार पुरानी कार से ज्यादा माइलेज भी देती है. आप अगर अच्छे से कार का रख-रखाव करते हैं तो ये 18 से 24 Kmpl का माइलेज आसानी से देती है.
नई कार अपने जमाने का लेटेस्ट मॉडल होगी. ऐसे में यह फीचर्स और सेफ्टी के मामले में अपडेटेड होगी.
नई कार के लिए एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है और एक साल बाद ही गाड़ी की रीसेल वैल्यू काफी गिर जाती है.
अब तो नई कार में इंश्योरेंस की रकम भी ज्यादा हो चुकी है जोकि एक साल से बढ़कर 3 साल हो गई है इसमें अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.
आप क्या करें
यदि आप 5 साल से अधिक समय के लिए कार खरीद रहे हैं तो एक्सटेंडेड वारंटी के साथ नई ही खरीदिए. लेकिन, यदि आप एक या दो साल के लिए कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि पुरानी कार लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।