कार खरीदने का सपना हर कोई देखता है लेकिन कई बार बजट कम होने के चलते ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेकर आई है. जिसमें आप बिना गाड़ी खरीदे कार रेंट पर (car on rent) लेकर चला सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एलडीऑटोमोटिव इंडिया के साथ साझेदारी भी की है. स्कीम का फायदा लेने के लिए कस्टमर को हर महीने एक तय रकम चुकानी होगी. इसमें एक निश्चित अवधि तक का मेंटेनेंस, हर समय रोडसाइड असिस्टेंस और इंश्योरेंस आदि शामिल होंगे.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का विस्तार किया है. जिसके तहत अब इस सर्विस का लाभ दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद समेत कोच्चि के ग्राहक भी ले सकेंगे. इस प्रोग्राम के लिए मारुति सुजुकी ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज और माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज से भी साझेदारी की है. मालूम हो कि ऑटोमोटिव इंडिया सोसाइटी जनरल ग्रुप की ऑपरेशनल लीजिंग और फ्लीट मैनेजमेंट बिजनस लाइन है.
रेंट पर ले सकते हैं ये गाड़ियांं सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राहक मारुति कंपनी की एरेना नेटवर्क से वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, वितारा ब्रेजा, एर्टिगा और नेक्सा प्रीमियम रिटेल चेन से आईग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएलसिक्स, एस-क्रास को रेंट पर (car on rent) ले सकते हैं. कंपनी के मुताबिक भारत में इस तरह का सब्सक्रिप्शन कार्यक्रम नया है, इसके बावजूद पिछले कुछ महीनों से इसमें ग्राहकों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2020 में सबसे पहले दिल्ली एनसीआर और बेंगलूरु के ग्राहकों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की थी. अब इसका विस्तार किया गया है.
जानें कितना चुकाना होगा किराया मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए एक तय किराया चुकाना होगा. ये सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम 12 से 48 महीनों के लिए होगा. कोच्चि में ग्राहकों को वैगन आर के लिए हर महीने टैक्स समेत 12513 रुपए और आइग्निस के लिए 13324 रुपए चुकाने होंगे. वहीं दिल्ली में ग्राहकों को हर महीने Swift Lxi के लिए 14463 रुपए चुकाने होंगे.
ये सुविधाएं भी होंगी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की अवधि 12 से 48 महीनों के लिए वैलिड होगी. अवधि के बीत जाने के बाद ग्राहक चाहें तो टेन्योर को बढ़ा सकते हैं या गाड़ी को अपग्रेड करा सकते है. इसके अलावा वे कार को मार्केट प्राइस पर खरीद भी सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।