मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बेस्ट सेलिंग कारों में एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है. पिछले एक साल के दौरान टॉप 5 सेलिंग कारों में मारूति के ही मॉडल शामिल रहे. मारुति सुजुकी इंडिया ने 13 अप्रैल को बताया कि 2020-21 में स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और डिजायर बिक्री के लिहाज से टॉप 5 मॉडल बनकर उभरे हैं. मारूति ने लगातार चौथे साल यह रिकॉर्ड बनाया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.72 लाख यूनिट के साथ स्विफ्ट पहले स्थान पर है, जबकि बलेनो 1.63 लाख इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बताया कि 1.60 लाख यूनिट के साथ वैगनआर तीसरे स्थान पर रही. इस दौरान ऑल्टो की बिक्री 1.59 लाख और डिजायर की 1.28 लाख रही. मारुति सुजुकी के मुताबिक, इन मॉडलों ने 2020-21 में कुल पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री में करीब 30 फीसदी का योगदान दिया.
लगातार चौथे साल मारूति का रिकॉर्ड
मारुति ने बताया कि लगातार चौथे साल बिक्री के लिहाज से भारत की टॉप पांच कारें उसकी हैं. एमएसआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ते कॉक्पिटीशन के बावजूद 2020-21 में बिक्री के लिहाज से टॉप 5 पैसेंजर कारें मारुति सुजुकी के हैं. उन्होंने कहा कि 2020 अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां लाया, लेकिन ग्राहकों का विश्वास मारुति सुजुकी पर अटूट रहा.
मार्च में मारूति ने बेची 1.67 लाख कारें
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की मार्च 2021 में कुल बिक्री 1,67,014 दर्ज की गई. यह आंकड़ा पिछले साल मार्च के बिक्री आंकड़े का करीब दोगुना है. कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पिछले साल मार्च में 83,792 की बिक्री की थी. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1,49,518 थी, जबकि एक साल पहले घरेलू बिक्री 76,976 की रही थी. पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स बुरी तरह प्रभावित हुई थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।