देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई का ही नंबर आता है. हुंडई की कारें मारुति से कीमत में थोड़ी ज्यादा होती हैं, लेकिन इसमें आपको अच्छे फीचर्स भी मिल जाते हैं.
हुंडई की क्रेटा, आई 10, सैंट्रो जैसी कारें खूब बिकती है साथ ही वरना (Hyundai Verna) का भी अच्छा-खासा कस्टमर बेस है.
लेकिन, पिछले कुछ वक्त से इस गाड़ी को होंडा सिटी से जोरदार टक्कर मिल रही है. Honda City 5वीं जेनरेशन के मॉडल से हुंडई की इस मिड साइज सेडान कार Hyundai Verna की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.
पिछले महीने जहां हुंडई वरना (Hyundai Verna) की 2,552 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं होंडा सिटी की 3,128 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा. ऐसे में हुंडई दोनों गाड़ियों की बिक्री के इस गैप को कम करना चाहती है.
यही वजह है कि कंपनी ने Verna में कुछ बदलाव किए हैं. कंपनी ने इसमें कुछ शानदार फीचर्स तो जोड़े ही हैं, साथ ही Verna S petrol वैरिएंट को बंद भी कर दिया है. ऐसा शायद वैरिएंट की कम डिमांड के चलते किया गया है.
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फायदा
अब कंपनी ने एक ऐसा फीचर जोड़ा है जो कार लवर्स को ज्यादा पसंद आएगा. हुंडई वरना (Hyundai Verna) के S+ और SX वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले का फीचर जोड़े गए हैं. पहले ये दोनों वैरिएंट वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ आते थे.
अब हुंडई वरना (Hyundai Verna) में इस नए फीचर के जुड़ जाने से कंपनी अपने सेगमेंट के अकेली सेडान कार बन गई है, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी.
अब तक ये फिचर मारुति की सेडान कार सियाज में मिल रहा था. हालांकि हुंडई की दूसरी गाड़ियों में ये फीचर मौजूद है. अहमदाबाद में श्यामल विस्तार के शर्मा हुंडई के असिस्टेंट सेल्स मैनेजर विशाल बताते हैं कि वरना (Hyundai Verna) को पसंद करने वाला एक अलग वर्ग है.
इस गाड़ी को खरीदने वाला वर्ग जो चाह रहा था कि दूसरी कारों की तरह इसमें भी ये फीचर मिलना चाहिए. इसके लिए ये बढ़िया ऑप्शन है.
वरना (Hyundai Verna) में ये फीचर आ जाने से अब आप ब्लूटूथ और वाइफाइ से कनेक्ट करके आप मनपसंद गाने सुन या वीडियो देख सकते हैं. वॉयस कॉल भी अटेंड कर सकते हैं.
इसमें नेविगेशन का फीचर भी आपको मिलता है. इसके अलावा आपको मैसेज पढ़ने और जवाब देने का ऑप्शन भी इसमें आपको मिलता है. इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स आपको इसमें मिल जाएंगे.
जिसके पास एंड्रॉयड फोन है उनको प्ले स्टोर से एंड्रॉयड ऑटो ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. जबकि, ऐपल फोन में ये फीचर इन बिल्ट है.
पावर और टॉर्क
हुंडई वरना (Hyundai Verna) के पावर और टॉर्क की बात करें तो ये कार दो वेरिएंट में आती है. एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी और 144 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. 1.5 लीटर इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
जबकि 1.0 लीटर इंजन 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं. वरना (Hyundai Verna) 1.5-लीटर डीज़ल इंजन में 113 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है.
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा Hyundai Verna S+ वैरिएंट के बाकी के फीचर्स पर नजर करें तो इसमें आपको वॉइस रिकग्निशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, Arkamys साउंड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
इसी तरह, SX+ वैरिएंट में हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।