Hyundai ने में अपनी SUV Tucson को रीकॉल किया है. इलेक्ट्रिकल शॉर्ट-इन की गड़बड़ी के चलते 4,71,000 SUV को वापस लेने का फैसला किया है. गड़बड़ी की वजह से वाहन में आग लग सकती है. कंपनी ने सितंबर में इसी गड़बड़ी की वजह से अमेरिकी बाजार में भी बड़ा रीकॉल किया था.
कंपनी ने वाहन मालिकों को आगाह किया है कि जब तक यह गड़बड़ी ठीक नहीं हो जाती, वे अपनी SUV को खुले में बाहर खड़ा करें. कंपनी ने 2016 से 2018 के दौरान बने वाहन बाजार से वापस मंगाए हैं. 2020 से 2021 के दौरान बनी Hyunda Tucson SUV को रीकॉल किया गया है. कार में एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम कंप्यूटर है, जिनमें इलेक्ट्रिकल शॉर्ट होने की संभावना है. इससे आग लग सकती है. हालांकि, ऐसे टूसों मॉडल जिनमें Hyundai का स्मार्ट क्रूज कंट्रोल फीचर है, उन्हें बाजार से वापस नहीं लिया गया है.
Hyundai Motor और Kia Motors ने अमेरिका, कनाडा में अपनी 6 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रीकॉल किया था. कारों में ब्रेक फ्लूड (brake fluid) लीक की समस्या है. कंपनियों के मुताबिक, इस कमी की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है और कार में आग लग सकती है. US नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने इसकी जांच कर रहा है. Hyundai ने 2013 और 2105 में बेची गई SUV Santa Fe को रिकॉल किया. इन सभी को कनाडा और US के ग्राहकों से वापस मंगवाया गया.
Hyundai ने बताया कि फ्लूड लीक होने से इंजन में आग लगने की 15 घटनाओं की रिपोर्ट मिली हैं, हालांकि कितने लोग इसमें जख्मी हुए, इसका अंदाजा नहीं है. Hyundai ने बयान जारी कर कहा है कि जब तक समस्या हल नहीं हो जाती, गाड़ी को बाहर पार्क करने की जरूरत है, लेकिन एंटी लॉक वॉर्निंग लाइट जलने लगे तब कार नहीं चलाएं और तुरंत अपने डीलर को खबर दें. कार से 12 वोल्ट की बैटरी को पॉजिटिव केबल निकालकर अलग कर दें.