जापान की दिग्गज बाइक कंपनी होंडा (Honda) ने 16 फरवरी को अपनी मध्यम आकार की भारत में बनी मोटरसाइकिल CB350RS का वैश्विक प्रीमियर आयोजित किया. इस टू-व्हीलर की कीमत 1.96 लाख रुपये है.
भारत में कंपनी के विभिन्न शो-रूम पर यह बाइक अगले महीने से मिलने लगेगी और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है.
CB350RS होंडा की सीबी समूह में मोटरसाइकिलों की दूसरी नयी पेशकश है, जो पिछले साल अक्टूबर में पेश हुई आईनेस सीबी 350 बाइक के बाद ‘विश्व के लिए भारत में बनी’ बाइक है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आत्सुशी ओगाटा ने एक आभासी सम्मेलन में कहा, “पिछले साल, भारतीय वाहन चलाने वालों को ‘भारत में निर्मित’ (Made-In-India) सीबी ब्रांड का अनुभव करने और अपने राइडिंग का आनंद बढ़ाने का मौका मिला. आज, हम सीबी (CB) शृंखला में एक और अध्याय जोड़ने के लिए उत्साहित हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘सीबी (CB) ब्रांड की सच्ची विरासत को प्रदर्शित करते हुए, CB350RS समकालीन शैली और बेहतर एक्सपीरियंस देकर भारतीय ग्राहक के लिए वैल्यू एडिशन करेगा.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1959 में सीबी 92 (CB90) की पेशकश के बाद से, होंडा के सीबी ब्रांड ने ‘प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. यह बाइक प्रदर्शन, आराम, स्टाइल, प्रौद्योगिकी और विश्वसनीयता का सुंदर सम्मिश्रण है.”
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने CB350RS को निर्यात करने की योजना बनाई है, उन्होंने कहा कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, जापान में मुख्यालय के साथ चर्चा करेगा और वैश्विक बाजारों को ढूंढेगा जो CB350 और CB350RS दोनों बाइकों में रुचि रखते हैं.
हालांकि, उन्होंने कहा कि इन दो बाइक के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की प्राथमिकता भारतीय बाजार होगी.
बिग विंग नेटवर्क के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक – बिक्री और विपणन यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी मार्च के अंत तक 50 बिक्रीकेन्द्र तक पहुंचने के रास्ते पर है.
उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक कंपनी के पास 35 बिक्री केन्द्र तैयार हो जाएंगे.
वर्ष 2021 के लिए कारोबार के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर, ओगाटा ने कहा कि वर्ष अभी शुरू हुआ है, अब तक के परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर हैं, लेकिन मांग को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा, ‘हमें आशावादी होना चाहिए … लेकिन हम बहुत अधिक आशावादी नहीं होंगे.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।