Hero MotoCorp Price Hike: कार कंपनियों के बाद अब टू-व्हीलर बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने भी बाइक के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू हो जाएंगी. मतलब अप्रैल से बाइक खरीदने वालों की जेब का बोझ बढ़ने वाला है. दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भी आगामी 1 अप्रैल से बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में इजाफा का ऐलान कर दिया है.
बताया जा रहा है कि Hero MotoCorp अपने बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में तकरीबन 2,500 रुपए तक का इजाफा करने जा रही है. ये इजाफा वाहनों के एक्स-शोरूम प्राइस पर लागू होगा. कंपनी का कहना है कि वाहनों के निर्माण में प्रयोग होने के आवश्यक कंपोनेंट्स की कीमत में बढ़ोत्तरी ने प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ा दी है, जिसके कारण इनके कीमत में इजाफा किया जा रहा है. हालांकि, ग्राहकों पर इसका कम असर पड़े इसके लिए कंपनी ने कॉस्ट-सेविंग प्रोग्राम को बेहतर कर दिया है.
हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ेगी. ये प्राइस हाइक अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपने मिलियन एडिशन मॉडलों को पेश किया था, जिनकी खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इन मॉडलों की खरीद पर आप पूरे 3,500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं. इसमें 2,500 रुपए का कैश डिस्काउंट और 1,000 रुपए का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस शामिल है.
दोपहिया निर्माताओं ने हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले कीमतों में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. हाल ही में मारुति सुजुकी और निसान ने भी अपने कारों के दाम में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. इन कंपनियों ने भी इनपुट कॉस्ट के बढ़ने का हवाला दिया है. इससे पहले वाहनों की कीमत में जनवरी में बढ़ोत्तरी की गई थी. मौजूदा समय में Hero Motocorp के व्हीकल पोर्टफोलियो में Splendor Plus से लेकर Maestro स्कूटर जैसे मॉडल शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।