देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी नई बाइक – HF 100 पेश की है. इस एंट्री-लेवल मोटरबाइक की कीमत 49,400 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है, जो इसे कंपनी (Hero MotoCorp) द्वारा पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है. इस नई बाइक एचएफ डीलक्स की तरह लाल और काले रंग के संयोजन में उतारी गई है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की ये नई बाइक की बजाज की सीटी 100 बाइक के साथ सीधी टक्कर रहेगी. जिसकी कीमत 44,890 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. इस बाइक के आने के बाद लोगों को भी सस्ती बाइक में एक और विकल्प मिलेगा. बाजार में मौजूदा समय में 100 सीसी की सस्ती बाइकों की डिमांड भी है. इसी को देखते हुए कंपनी (Hero MotoCorp) ने इस नई बाइक को बाजार में उतारा है.
इंजन
इस नई बाइक में सिंगिल सिलेंडर लगाया गया है जो 97.2cc ईंधन-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है. यह 8,000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. नए हीरो एचएफ 100 में 9.1-लीटर का पेट्रोल टैंक है. मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन नहीं है.
विशेषताएं
एंट्री-लेवल सेगमेंट में होने के कारण इस बाइक के लुक को अभी तक फंक्शनल रखा गया है. बाइक में उठा हुआ सीधा हैंडलबार, एक हलोजन हेडलैंप, एक सिंगल-सीट, टेललैंप्स और टर्न-सिग्नल संकेतक, क्रैश प्रोटेक्टर, एक इंटीग्रेटेड विज़र के साथ एक हेडलैम्प काउल और चेन कवर आदि काफी कुछ शामिल है. इसमें वर्ल्ड-क्लास xSens मल्टी-सेंसर सिस्टम भी लगाया गया है.
बाइक में मिलेंगी ये खूबियां भी
हीरो एचएफ 100 का वजन 110 किलोग्राम है. इसमें 805mm लंबी सीट और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस है. बाइक दोनों पहियों में 130 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ आती है जो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है. एचएफ 100 में दोनों पहियों में ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं.