देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देश इस समय कोरोना वायरस महामारी के गंभीर संकट से जूझ रहा है. इसी के चलते अब टाटा मोटर्स के बाद देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 1 मई तक अपने सभी प्लांट बंद रखने का फैसला किया है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच कंपनी की सभी फैक्ट्रियां, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा. कंपनी के इस टेंपरेरी शटडाउन में कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेगा. कंपनी इन संयंत्रों का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों में आवश्यक रख-रखाव कार्य करने के लिए करेगी.
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी (Hero MotoCorp) की धारूहेड़ा और गुरुग्राम, हरियाणा में छह विनिर्माण इकाइयां हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में चित्तूर, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराना और गुजरात में हलोल में स्थापित इकाइयों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 90 लाख यूनिट है. ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) नीमराना में स्थित है.
कंपनी (Hero MotoCorp) की इन सभी जगह स्थापित फैक्ट्रियों में 80,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी की ओर से कोरोना के लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अभी शटडाउन का फैसला लिया गया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि जल्द ही व सभी प्लांट को दोबारा शुरू कर देगी. अभी कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते कर्मचारियों की सुरक्षा भी जरूरी है.
शटडाउन से प्रभावित नहीं होगी क्षमता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि “शटडाउन कंपनी की मांग को पूरा करने की क्षमता को प्रभावित नहीं करेगा, जो कई राज्यों में स्थानीयकृत डाउन-डाउन के कारण प्रभावित हुआ है और उत्पादन की क्षतिपूर्ति की जाएगी.”
जल्द ही शुरू होंगे सभी प्लांट सभी प्लांट सामान्य परिचालन को फिर से शुरू करेंगे. इस शटडाउन अवधि के बाद कंपनी ने कहा कि कंपनी के सभी कॉरपोरेट ऑफिस पहले से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और बहुत सीमित सहयोगी आवश्यक सेवाओं की निरंतरता के लिए रोटेशन के आधार पर कार्यालयों में हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।