5 राज्यों के इलेक्शन के बाद फिर एक बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. देश में कुछ जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल क्रमशः 91 रुपये और 97 रुपये के आसपास मिल रहा है. वहीं, अहमदाबाद में पेट्रोल 88 रुपये के करीब बिक रहा है.
ऐसे में ऊंची पेट्रोल, डीजल कीमतों का असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. जो लोग अपनी कार यूज कर रहे है और जिन्हें रोजाना कामकाज के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है उनके लिए पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें सिरदर्द बनी हुई हैं.
लेकिन, CNG गाड़ी के जरिए आप इसमें राहत पा सकते हैं.
CNG है बेस्ट ऑप्शन
मंहगे पेट्रोल से आपको निजात पानी है तो आप CNG गाड़ी पर विचार कर सकते हैं. अगर आप के पास बजट सेगमेंट की ऑल्टो, वैगनआर, ह्युंडई सैंट्रो, आई 10 या टाटा टियागो जैसी कार है और इसको CNG में बदलना चाहते हो तो आपको 30 से 60 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
अगर आप मिड सेगमेंट में नई CNG कार खरीदना चाहते हो तो भी आपको 50 से 80 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन, CNG कार जो माइलेज देती है इसके सामने ये खर्च कोई खास बोझ आपके ऊपर नहीं डालेगा.
ये भी पढ़ें : रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
CNG के कम दाम
इसके उलट CNG की कीमत दिल्ली में 44 रुपये किलो, मुंबई में 48 रुपये किलो और अहमदाबाद में 55 रुपये किलो के आसपास है, बाकी शहरों में भी तकरीबन यही कीमत है. यानी पेट्रोल से आधी कीमत में CNG मिल रही है. अब जरा माइलेज की बात कर लेते हैं तो पेट्रोल वैरिएंट में मिड सेगमेंट की कार एक लीटर में 18 से 22 किमी की माइलेज देती है जबकी एक किलो सीएनजी में 22 से 32 किमी का एवरेज मिलता है. तो अगर आप CNG कार यूज कर रहे हैं तो आपके मंथली खर्च में 35 से 40 फीसदी तक बचत हो जाएगी.
5 बेस्ट CNG कारें
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति की इस कार की अहमदाबाद में एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक, इस कार का माइलेज 32.52 km/kg है. इसका इंजन 998 सीसी का है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति की इस कार की अहमदाबाद में एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख से 4.60 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक, इस कार की माइलेज 31.59 km/kg है. इसका इंजन 796 सीसी का है. इसका K10 मॉडल 1000 CC पावर देता है.
मारुति सुजुकी एस्प्रेसो
मारुति की इस कार की अहमदाबाद में एक्स शोरूम कीमत 3.78 लाख रुपये से 5.26 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक, इस कार की माइलेज 31.20 km/kg है. इसका इंजन 998 CC का है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति की इस कार की अहमदाबाद में एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख से 5.90 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक, इस कार की माइलेज 30.47 km/kg है. इसका इंजन 998 CC का है.
ह्युंडई सैंट्रो
मारुति की इस कार की अहमदाबाद में एक्स शोरूम कीमत 4.73 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक, इस कार की माइलेज 30.48 km/kg है. इसका इंजन 1086 सीसी का है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।