Car Purchase: अपनी पहली कार खरीदते वक्त अक्सर लोग कई सवालों से जूझ रहे होते हैं. हालांकि, कई दफा ऐसा भी होता है कि उत्साह में आकर लोग कार खरीदारी से जुड़ी कई अहम चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं.
इस वजह से उन्हें आगे चलकर दिक्कत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आपको पहली कार खरीदते वक्त दिक्कत नहीं होगी.
आप जब कार खरीदने के लिए घर से निकलते हैं तो सबसे पहली बात बजट ही दिमाग में होती है. दिखावा करने के लिए कार न खरीदें. खासकर जब आप लोन से कार खरीद रहे हैं. क्योंकि इससे बेवजह आप पर EMI का बोझ पड़ेगा.
कार खरीदने में सबसे बेहतर होता है कि आप नकद भुगतान करें, लेकिन अगर कार लोन पर लेनी हो तो बैंकों की कार लोन पर ब्याज दरों का आकलन करें और बेहतर होगा डाउन पेमेंट में ज्यादा से ज्यादा भुगतान करें.
नई कार खरीदने से पहले आपको यह तय करना पड़ेगा कि आपको कार बड़ी फैमिली के लिए चाहिए या फिर छोटी फैमिली के लिए.
अगर आपकी फैमिली में 6 से 7 लोग हैं तब आपके लिए एमपीवी या एसयूवी खरीदना बेस्ट रहेगा. वहीं, फैमिली में 4 से 5 मेंबर हैं, तो हैचबैक और सेडान आपके लिए बेस्ट रहेगी.
कार खरीदने से पहले अपनी रोज के सफर का आकलन करें. इससे आपको पेट्रोल, डीजल या सीएनजी में से अपने लिए बेहतर विकल्प को चुनने में आसानी होगी. साथ ही इसे आपको अपनी जरूरत के मुताबिक कार का मॉडल चुनने में भी मदद मिलेगी.
कारों में सेफ्टी फीचर्स होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि इनके बगैर कार बेहद असुरक्षित होती है. अगर आपकी कार में जरूरी सेफ्टी फीचर्स ना हो तो इन्हें खरीदना बेकार है.
कार खरीदते समय यह जरूर जान लें कि इसकी वारंटी कितनी है और कब तक आप फ्री सर्विसिंग का लाभ ले पाएंगे. यह भी जानना बेहद जरूरी होता है कि कार में एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी या नहीं.
नई कार खरीदने से पहले यह भी जान लें कि कार के साथ कौन-कौन सी एक्सेसरीज ऑफर की जा रही हैं. कई बार डीलर आपसे एक्सेसरीज के भी पैसे ले लेते हैं जबकि कुछ एक्सेसरीज पूरी तरह से फ्री में दी जाती हैं.
अमूमन लोग कार खरीदते समय मोलभाव करने में हिचकिचाते हैं. ये सही रणनीति नहीं है. आपको डीलर से कार पर ज्यादा से ज्यादा छूट और दूसरे ऑफर्स के लिए मोलभाव करना चाहिए.
हमेशा अलग अलग डीलर्स पर जाकर कार का प्राइज मालूम करें. हो सकता है दूसरा डीलर अच्छा ऑफर करता हो.
आमतौर पर डीलर ही कार पर इंश्योरेंस ऑफर करता है, लेकिन अगर आप किसी दूसरी कंपनी से ये करवाएं, तो सस्ता भी पड़ सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।