कोरोना काल में ज्यादातर लोग अपनी कार (Car) से ही सफर कर रहे हैं. ऐसे में कई बार लोगों को काफी दूर तक का सफर कार से ही करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ ऐसे सामान हैं जो आपकी कार (Car) में होने जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको ऐसे ही 7 जरूरी सामानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी कार (Car) में जरूर रखें. जिससे कार से सफर के दौरान आपको किसी तरह की समस्या न हो. वहीं लंबे सफर में भी आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से जा सकें.
इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट ये एक बेहद जरूरी चीज है जिसे आपको हमेशा अपने साथ रखना चाहिए. बीमा आपके पास वाहन में पॉलिसी दस्तावेज की एक प्रति होती है. यह उस स्थिति में सहायक होता है जब आप किसी दुर्घटना के साथ मिलते हैं या कार टूट जाती है. यह सुनिश्चित करेगा कि आप बहुत परेशानी के बिना बीमा का दावा कर सकते हैं.
प्राथमिक चिकित्सा किट एक अच्छी तरह से स्टॉक किया गया प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स आपको आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने में मदद कर सकता है. एक प्राथमिक चिकित्सा किट में मलहम, एंटी-बैक्टीरियल मरहम, पट्टियाँ, क्लींजिंग अल्कोहल सॉल्यूशन आदि होने चाहिए.
जम्पर केबल मशीनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सफर के दौरान समस्या न हो इसके लिए आपकी कार (Car) में कुछ जम्पर केबल जरूर रखें. वहीं अगर आप लंबे समय से एक ही केबल के सेट का उपयोग कर रहे हैं तो उन्हें बदलने का समय है.
फ्लैट टायर किट अपनी कार में एक फ्लैट टायर किट रखने से आप बच सकते हैं. अगर आपकी कार (Car) में कोई एक टायर खराब होता है तो इसके लिए हमेशा अपनी कार के पिछले हिस्से में एक स्पेयर टायर रखें और इसे नियमित रूप से जांचें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसमें ठीक से हवा भरी हुई है. इसके अलावा, जैक की तरह बुनियादी उपकरण रखें, कार को जैक करने के लिए रिंच को ढीला करें.
अग्निशामक यंत्र आग बुझाने वाला यंत्र आग के मामले में वास्तव में मददगार हो सकता है. यह आपको कम से कम किसी भी आपदा की स्थिति में मदद कर सकते हैं.
रस्सा केबल अगर आपकी कार रेत में या कहीं फंस गई है और आपको इसे निकालना हो तो आप रस्सा केबल और रस्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कार के ट्रंक में आसानी से स्टोर किया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।