Bike Service: देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इससे बचने के लिए लोग अब ज्यादा बाहर निकलने से बच रहे हैं. इसके चलते लोगों की बाइक (Bike) भी कम चल रही है. वहीं ज्यादातर लोगों का वर्क फ्रॉम होम चल रहा है. ऐसे में काफी दिनों से उनकी बाइक (Bike) घर पर ही खड़ी हुई हैं.
बाइक अगर लंबे समय तक घर पर खड़ी रहे तो उसमें समस्याएं आ सकती हैं. ऐसे में भले ही बाइक न चले लेकिन समय-समय पर उसकी सर्विस होती रहना जरूरी है.
अगर आप कोरोना के चलते बाइक की सर्विससेंटर पर सर्विस नहीं करा सकते हैं तो हम आपको ऐसे 6 आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप घर पर ही आसानी से बाइक की सर्विस (Bike Service) कर सकते हैं.
घर पर बाइक की सर्विस करने के लिए आपको एक छोटा टूलकिट चाहिए होगा. इसी के साथ मोबिल ऑयल, ग्रीस और एयरपंप बस इसके बाद आप बाइक की सर्विस कर सकते हैं.
सर्विस से पहले बाइक को साधारण शैंपू की मदद से अच्छे से धो लें. इसके बाद बाइक की सर्विस शुरू करें.
अब बाइक को मेन स्टैंड पर करके पहले उसका मोबिल ऑयल बदल लें. इसे बदलना बेहद आसान है. इसके बाद बाइक के ब्रेक चेक करें और उन्हें टाइट कर लें. अब बाइक की चेन को भी अपने टूलकिट की मदद से टाइट कर दें और चेन में ग्रीस लगा दें.
बाइक की सीट को हटाकर उसके नीचे लगा बाइक का एयर फिल्टर साफ कर लें. इसके बाद टूलकिट की मदद से बाइक का प्लग खोलकर उसे साफ करें.
बाइक के ब्रेक और क्लच वायर में हैंडल के पास ग्रीस लगाएं. बाइक की चेन भी ठीक से चेक करके उसमें ग्रीस लगा दें
अब बाइक का क्लच वायर चेक करके उसे टाइट कर दें. और इसमें ठीक से ग्रीस लगा दें.
अब बाइक की बैटरी को चेक करें अगर इसमें पानी कम हो तो भर दें. वहीं इसके वायर अच्छे से साफ कर दें. अब आपकी बाइक की सर्विस पूरी हो चुकी है.
इस तरह कोरोना के दौर में आप घर पर बाइक की सर्विस कर सकते हैं. जिससे बाइक लंबे समय खड़ी रहने के कारण उसमें किसी तरह की समस्या न आए.
वहीं सप्ताह में एक बार कोशिश करके बाइक को बाहर कुछ दूर चला लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।