अगर आपने पिछले हफ्ते बजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने का मौका गंवा दिया है तो आप इसे फिर से बुक कर सकते हैं. हालांकि अब आपको इसके लिए ज्यादा रुपयों का भुगतान करना होगा. कंपनी (Bajaj Auto) ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Bajaj Chetak) की कीमत में बढ़ोतरी की है. बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की बड़ी मांग रही है लेकिन कंपनी (Bajaj Auto) इस मांग को पूरा करने में असमर्थ रही है जबकि कंपनी ने उत्पादन में तेजी ला दी है. बढ़ती मांग से अधिक लाभ लेने के लिए, कंपनी ने लॉन्च के बाद से स्कूटर (Bajaj Chetak) के लिए दूसरी कीमत वृद्धि की घोषणा की है.
बजाज चेतक (Bajaj Chetak) ने 14 जनवरी 2020 को लॉन्च किया था, मार्च में इसकी कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी और अब कंपनी ने उरबाने वेरिएंट की कीमत में 27,620 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं, प्रीमियम वैरिएंट की कीमत में 24,620 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मूल्य वृद्धि के बाद, चेतक अर्बेन की कीमत 1,42,620 रुपये हो गई है, जबकि चेतक प्रीमियम की कीमत 1,44,620 रुपये हो गई है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak) के शहरी वेरिएंट की लॉन्च कीमत 1 लाख रुपये थी और प्रीमियम वेरिएंट को 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था.
वहीं बाजार में चेतक एथर 450 प्लस (1.28 लाख रुपये) और एथर 450 एक्स (1.47 लाख रुपये) का है. यह TVS iQube को भी टक्कर देता है जिसकी कीमत 1.08 लाख रुपये है.
13 अप्रैल को, बजाज ऑटो ने चेतक ईवी के लिए बुकिंग खोली थी, लेकिन ग्राहकों से बड़ी मांग के कारण सिर्फ 48 घंटे में बुकिंग बंद करनी पड़ी. वर्तमान में, यह स्कूटर केवल देश के दो शहरों – पुणे और बेंगलुरु में उपलब्ध है. अब कंपनी मांग को पूरा करने के लिए इसे दो नए शहरों में लॉन्च करने जा रही है.
चेन्नई, हैदराबाद जल्द ही लॉन्च सूत्रों के मुताबिक, बजाज ऑटो अपने बैटरी से चलने वाले स्कूटर को जल्द ही चेन्नई और हैदराबाद में लॉन्च करेगी. अब तक, बजाज की भारत में 18 चेतक डीलरशिप हैं. इनमें से पांच पुणे और बाकी बेंगलुरु में स्थित हैं.
चेतक EV में कई अन्य आधुनिक सुविधाओं के बीच एलईडी लाइट, एलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टील बॉडी, फ्रंट डिस्क ब्रेक रिवर्स मोड, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जीपीएस और नेविगेशन शामिल हैं। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर छह रंग विकल्पों में उपलब्ध है.
बजाज चेतक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4.1 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, और यह 16 Nm का टार्क जनरेट करता है. IP67 सर्टिफाइड बैटरी पैक इको मोड पर 95 किमी की अनुमानित राइडिंग रेंज को सक्षम करने में मदद करता है जबकि स्पोर्ट मोड 85 किमी की रेंज देता है.
कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर तीन साल या 50,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है. वहीं, कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 70,000 किलोमीटर तक होगी. स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है और इसे केवल एक घंटे में 25% तक वापस चार्ज किया जा सकता है जबकि शून्य से 100% तक चार्ज होने में पांच घंटे लगते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।