देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अपने कारोबार के विस्तार के लिए 2 अरब डॉलर का कर्ज जुटा सकती है. फंड जुटाने के लिए कंपनी कई विदेशी बैंकों के साथ बात कर रही है. रिलायंस इंडस्ट्री ने 2020 में खुद को कर्जमुक्त कंपनी घोषित किया था.
अनसिक्योर्ड कर्ज पर किस बात का डर है?
देशभर में तेजी से बढ़ते अनसिक्योर्ड लोन खतरे के अलार्म बजा रहे हैं. बात यहां तक आ गई है कि अब इन कर्जों पर रोक लगाने के लिए नियामक को दखल करना होगा यानी अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती की जाएगी. दरअसल अनसिक्योर्ड लोन का आकार बीते 4 वर्षों में दोगुना हो गया है. बीते चार वर्षों में बैंकों के अनसिक्योर्ड लोन 5.5 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 11.1 लाख करोड़ रुपए हो गए हैं. इनमें भी छोटे कर्जों के आकार में बड़ी बढ़त देखने को मिली है.