भारत के भविष्य की उम्मीदें मध्य वर्ग के बढ़ने पर टिकी हैं सिकुडने पर नहीं. 2047 में विकसित देश होने के सफर पर निकलने से पहले यह जान लेना जरुरी है कि भारत में 2020 में प्रति व्यक्ति आय (पीपपी आधार पर) का जो स्तर था, अमेरिका ने वह स्तर 1896 में और यूके ने 1894 में ही हासिल कर लिया था.