बाजार अब नहीं रुकेगा!
JP Morgan ने इस साल के आखिर तक निफ्टी के 26,500 पर पहुंचने का अनुमान दिया है. फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, कंज्यूमर डिसक्रेशनरी हेल्थकेयर पर ये ओवरवेट है. ये टारगेट निफ्टी के मौजूदा स्तर से करीब 15.5% ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने कहा है कि भारतीय शेयर हालिया गिरावट के बाद सही दिखाई दे रहे हैं. Morgan Stanley ने भी बाजार को लेकर बुलिश अनुमान दिया है. बैंकों में जमा आपका पैसा कितना सुरक्षित है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. DICGC से मिलने वाली बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस की 5 लाख रुपए की गारंटी को बढ़ाने की मांग है. क्या सरकार इसे डबल करेगी और 10 लाख रुपए करेगी? PF के इन्वेस्टमेंट में होने वाला है बड़ा बदलाव. देखिए मनी सेंट्रलः
Published - February 19, 2025, 06:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।