फास्टैग (FASTag) के लागू होने के बाद से टोल कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. संसद के एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में 48,028.19 करोड़ रुपए का टोल कलेक्शन हुआ था. वहीं दूसरी ओर मार्च अंत तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI के ऊपर कर्ज भी बढ़कर 3.43 लाख करोड़ रुपए हो गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन से होने वाली कमाई से NHAI का कर्ज कितना कम हो पाएगा?
फास्टैग से 97.6 फीसद टोल की वसूली नितिन गडकरी के द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में फास्टैग लागू होने के बाद से टोल कलेक्शन इसके जरिए वसूला जा रहा है. 15-16 फरवरी 2021 से टोल प्लाजा के सभी लेन को फास्टैग लेन में बदल दिया गया है. मौजूदा समय में फास्टैग के जरिए 97.6 फीसद टोल की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने वाहनों के एम एंड एन कैटेगरी में फास्टैग को लगाना अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा हुआ है टोल प्लाजा पर उनसे दोगुना टोल वसूला जाता है. नितिन गडकरी का कहना है कि फास्टैग लागू होने के बाद से भारी वाहनों से सबसे ज्यादा टोल की वसूली हुई है. साथ ही मैन्युएल टोल कलेक्शन से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में शिफ्ट होने के बाद फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन में ज्यादा सुधार देखने को मिला है.
50,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा NHAI के कर्ज का ब्याज जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2028 तक NHAI के द्वारा लिए गए कर्ज का ब्याज 50,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 के 48,028.19 करोड़ रुपए के टोल कलेक्शन से ज्यादा है. ऐसे में NHAI को अपने ऊपर लदे भारी कर्ज को कम करने में कैसे मदद मिलेगी, इस पर सवाल है. नितिन गडकरी के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 में 17,759.12 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2016-17 में 18,511.69 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2017-18 में 22,664.50 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2018-19 में 25,145.19 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2019-20 में 27,645.84 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2020-21 में 27,923.22 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2021-22 में 33,907.71 करोड़ रुपए का टोल वसूला गया था. मौजूदा समय में देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 1,46,145 किलोमीटर में से फोर लेन और उससे ज्यादा के राजमार्ग की लंबाई 45,384 किलोमीटर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।