जुलाई के दौरान रिटेल महंगाई दर 15 महीने के ऊपरी स्तर 7.44 फीसद पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक महंगाई में यह बढ़ोतरी सब्जियों की वजह से हुई है. खासकर टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने महंगाई को 15 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंचाने में सीढ़ी का काम किया है. जुलाई के दौरान सब्जियों की महंगाई 37.34 फीसद दर्ज की गई है. आंकड़ों को देखें तो जुलाई में शहरों के मुकाबले गावों में ज्यादा महंगाई देखने को मिली है. शहरों में रिटेल महंगाई का आंकड़ा 7.2 फीसद दर्ज किया गया है, जबकि गावों में रिटेल महंगाई 7.63 फीसद रही है. राज्यों की बात करें तो 12 राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई की दर राष्ट्रीय औसत 7.44 फीसद से कहीं ज्यादा है. कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां पर यह दर 10 फीसद के करीब पहुंच चुकी है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई
जुलाई के दौरान सबसे ज्यादा महंगाई दर राजस्थान और झारखंड में क्रमश: 9.66 फीसद और 9.16 फीसद दर्ज की गई है. इनके अलावा तमिलनाडु में 8.95 फीसद, ओडिशा में 8.67 फीसद, उत्तराखंड में 8.58 फीसद, तेलंगाना में 8.55 फीसद, हरियाणा में 8.38 फीसद, उत्तर प्रदेश में 8.13 फीसद और आंध्र प्रदेश में 8.11 फीसद महंगाई दर रिकॉर्ड की गई है.
राजधानी दिल्ली में सबसे कम महंगाई दर
जुलाई के दौरान 5 फीसद से कम महंगाई वाले राज्यों में दिल्ली, असम और जम्मू-कश्मीर हैं. जुलाई के दौरान इन तीनों राज्यों में महंगाई दर क्रमश: 3.27 फीसद, 3.91 फीसद और 4.98 फीसद दर्ज की गई है. बता दें कि जुलाई के दौरान रिटेल महंगाई दर को लेकर जितने भी अनुमान लगाए जा रहे थे, वे सभी फेल हो गए हैं.