कोविड वैक्सीन लगवाने वाले लाखों लोगों की निजी जानकारी टेलीग्राम पर लीक हो गई है. टेलीग्राम बोट पर किसी व्यक्ति का नाम डालकर उससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल किया जा सकता है. कोविन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संबंधित सभी जानकारी टेलीग्राम पर उपलब्ध है. यहां ये भी पता किया जा सकता है कि व्यक्ति ने कौन-सी वैक्सीन कहां से लगवाई है. इसके अलावा और क्या क्या जानकारियां सार्वजनिक की गईं.
इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI ने सभी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट यानी ABHA ID पर काम करने के लिए कहा है.14 अंकों का यह युनीक आईडी सभी पॉलिसी होल्डर्स को दिया जाएगा जिसमें मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स तो शामिल होंगे ही. साथ में नई पॉलिसी खरीदने वालों को भी यह आईडी मिलेगी. यह आईडी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत तैयार की जाएगी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण इसका प्रबंधन करेगा.
रिजर्व बैंक ने रेटिंग एजेंसियों से उन कंपनियों की जानकारी मांगी है जो उस जानकारी को छिपाकर रखती हैं जिसके आधार पर बैंक उन कंपनियों को कर्ज देते हैं. रेटिंग एजेंसियों की तरफ से देश में करीब 40 हजार कंपनियों की रेटिंग की जाती है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि आधे से ज्यादा कंपनियां रेटिंग एजेंसियों को सही जानकारी नहीं देती.
आर्थिक जगत से जुड़ी खबरें और भी हैं. खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा खास शो मनी सेंट्रल